Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला में 20 अपराधियों के विरुद्ध बाउण्ड ओव्हर की प्रतिबंधात्मक की गई कार्यवाही

, सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला में 20 अपराधियों के विरुद्ध बाउण्ड ओव्हर की प्रतिबंधात्मक की गई कार्यवाही

(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला सतना में 30 अक्टूबर 2023/सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने जिले के 20 आदतन अपराधियों के विरुद्ध संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के आदेश जारी किये हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सिविल लाईन थाना अंतर्गत पतेरी निवासी राजेश सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 49 वर्ष, बगहा निवासी उत्तम सिंह पिता शिवचरण सिंह उम्र 39 वर्ष, थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत जवाहर नगर निवासी विवेक चौधरी पिता मदनलाल चौधरी उम्र 27 वर्ष, कोलगवां थाना अंतर्गत कृपालपुर निवासी परदेशी चौधरी पिता छेदीलाल चौधरी उम्र 40 वर्ष, सिद्धार्थ नगर निवासी शुभम पाल पिता सौखीलाल पाल उम्र 28 वर्ष, थाना कोठी अंतर्गत रनेही निवासी सभाराज सिंह पिता राम सिंह उम्र 56 वर्ष, थानजसो अंतर्गत कोटा निवासी गोलू उर्फ जीतू सिंह पिता स्व. सुखेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष, दुरेहा निवासी रामकृष्ण उर्फ बेटा डान पिता हजारी लाल तिवारी उम्र 28 वर्ष, थाना नागौद अंतर्गत उमरी बृजनंदन निवासी अखंड सिंह पिता उत्तम सिंह उम्र 30 वर्ष, चुर्रहाई निवासी संजय लोधी पिता कमला लोधी उम्र 28 वर्ष, बरहा निवासी अमित उर्फ लल्ला सिंह पिता विष्णु सिंह उम्र 32 वर्ष, थाना उचेहरा अंतर्गत शिवेंद्र सिंह उर्फ ललुआ पिता गोविंद सिंह पटेल उम्र 26 वर्ष, थाना मैहर अंतर्गत कटरा बाजार निवासी अल्ताफ मंशूरी पिता शहीद मंशूरी उम्र 26 वर्ष, हिनौता कला निवासी रमाकांत उर्फ लालू पिता ईश्वरदीन पटेल उम्र 40 वर्ष, थाना ताला अंतर्गत बिगौड़ी निवासी मिथुन रावत पिता जलपत रावत उम्र 31 वर्ष, थाना अमरपाटन अंतर्गत इटमा कोठार निवासी रमेश लोनी पिता धर्मदास लोनी उम्र 46 वर्ष, थाना धारकुंडी अंतर्गत कारीगोही निवासी भोला पयासी पिता गंगाप्रसाद पयासी उम्र 42 वर्ष, टीकर निवासी बृजलाल सिंह लोधी पिता बद्री सिंह लोधी, थाना मझगवां

अंतर्गत भठ्ठन टोला निवासी मनोज कहार पिता रामकुमार कहार उम्र 48 वर्ष, जीतराम गुप्ता पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 39 वर्ष के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कर संबंधित थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आरोपियों को एक वर्ष तक माह के प्रथम सोमवार को अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Back to top button