Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*महिलाओं में रक्त की कमी से गर्भावस्था में उत्पन्न होती है परेशानी – सीएमएचओ*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

महिलाओं में रक्त की कमी से गर्भावस्था में उत्पन्न होती है परेशानी – सीएमएचओ

एनीमिया मुक्त प्रदेश स्तरीय अभियान 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक

सीएमएचओ ने जिले में अभियान का किया शुभारम्भ

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
जिला – अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)

अनूपपुर 18 नवम्बर 2022/ मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एनीमिया मुक्त प्रदेश बनाने के लिए 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक गर्भवती महिलाओं में रक्त अल्पता की डिजिटल होम्योगिलोबिन मीटर से जांच करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिला स्तर पर अभियान का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने कहा कि नारी यदि स्वस्थ होगी, तो संतान भी स्वस्थ होगी। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाओं में रक्त की कमी देखी जाती है, जो गर्भावस्था के दौरान ऐसे लोगों को खासी परेशान उत्पन्न करती है। रक्त अल्पता जहां मातृ मृत्यु का कारण बन सकती है। वही शिशु मृत्यु, कमजोर शिशु होने का भी एक महत्वपूर्ण कारण है। इस अवसर पर उपस्थित जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी ने कहा कि रक्त अल्पता से बचने के लिए सरकार द्वारा आयरन की टेबलेट का वितरण किया जाता है।

जिसे गर्भवती महिलाओं को अवश्‍य खाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आंखों की पुतली सफेद दिखाई देती हो तो यह रक्त अल्पता को दर्शाता है, उसकी जांच जरूर करानी चाहिए। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर तक संचालित अभियान के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबीन मीटर के द्वारा रक्त की जांच की जाएगी व एनीमिक गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका प्रबंधन किया जाएगा। प्रत्येक एचडब्ल्यूसी सेन्टर में एनीमिक गर्भवती महिलाओं को आयरन शुक्रोज लगाया जाएगा एवं गम्भीर एनीमिक महिलाओं को जिला अस्पताल ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाया जाएगा। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील नेमा ने बताया है कि अभियान के प्रारम्भ में जिला अस्पताल में 2 गर्भवती महिलाओं को ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाया गया। वर्तमान में जिले के विकासखण्ड अनूपपुर में 1928, विकासखण्ड जैतहरी में 1203, विकासखण्ड कोतमा में 2703, विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में 2917 कुल 8751 गर्भवती महिलाएं हैं, जिनकी अभियान के दौरान ए.एन.सी. जांच की जाएगी।

डीएचओ, डीपीएम ने बरगवां में किया निरीक्षण

एचडब्ल्यूसी सेन्टर बरगवां पहुंच कर जिला स्वास्थ्य अधिकारी-01 डॉ. आर.पी. सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील नेमा द्वारा एनीमिया मुक्त प्रदेश के विशेष अभियान कार्य का निरीक्षण किया गया। प्रषिक्षक श्रीमती अर्चना राजपूत द्वारा गर्भवती महिलाओं के गर्भधारण के समय कराए जाने वाले विशेष योग कराए गए।

Related Articles

Back to top button