थाना बरही पुलिस ने सराहनीय कार्य साइबर अपराध लापता जैसे संपूर्ण जानकारी देते हुए चलाया जनसंवाद जागरूकता अभियान
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना बरही पुलिस ने सराहनीय कार्य साइबर अपराध लापता जैसे संपूर्ण जानकारी देते हुए चलाया जनसंवाद जागरूकता अभियान
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी बरही पुलिस ने ग्राम सिजहरा मैं चलाया जनसंवाद अभियान साइबर अपराध नाबालिग के लापता होने के मामलो मैं सड़क दुर्घटनाओं के संबध मैं एवम महिला संबंधी अपराधो के संबंध मैं जागरूक रहने की दी जानकारी
दिनांक – 13.05.2024
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय

श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस ने चलाया

जनसंवाद अभियान साइबर अपराध नाबालिग के लापता होने के मामलो मैं सड़क दुर्घटनाओं के संबध मैं एवम महिला समधी अपराधो के समंंध मैं जागरूक रहने की दी जानकारी ।
विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था

अपने अपने थाना क्षेत्र मैं जनसंवाद अभियान के माध्यम से साइबर अपराध नाबालिग के लापता होने के मामलो मैं
सड़क दुर्घटनाओं के संबध मैं नशा मुक्ति बिजली पानी आदि की समस्याओं को सुनना एवम इस समंध जागरूक रहने की दी जानकारी सभी को दी जाए
इसी तारतम्य मैं आज दिनाक 13/05/24 को थाना बरही पुलिस द्वारा ग्राम सिजहरा मैं जनता से संवाद किया गया बिजली पानी के संबंध में एवं नशा न करने की सलाह दी गई

हेलमेट गाड़ी चलाते समय अनिवार्य रूप से लगाने को बताया गया
सड़क दुर्घटनाओं मैं घायल व्यक्ति की मदद करने के समध मैं बताया गया एवम महिला समंधी अपराधो के संबध मैं भी जानकारी दी गई ।
ग्राम वासियों को नशा न करने की सलाह दी गई साइबर क्राइम के बारे में भी बताया गया कि किसी प्रकार की मोबाइल से ओटीपी एवं आधार कार्ड का नंबर ना बताएं

ऐसा कोई व्यक्ति पूछता है तो तुरंत बैंक एवं पुलिस को सूचना देवें।
एवम इस जनसंवाद अभियान के दौरान जनता की समस्याओं का भी निराकरण किया गया है।
भूमिका – इस जनसंवाद कार्यक्रम मैं थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , , स . ऊ.नि. दिनेश गौतम प्रधान आरक्षक अजय पाठक , उपस्थित रहे।




