*जिला बुरहानपुर कलेक्टर एवं एसपी ने मतगणना व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश

*जिला बुरहानपुर कलेक्टर एवं एसपी ने मतगणना व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022
नगरीय निकाय की मतगणना 17 जुलाई को
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला बुरहानपुर की मतगणना कृषि उपज मण्डी में तथा शाहपुर की मतगणना शा.उ.मा.विद्यालय शाहपुर में प्रातः 9 बजे से
कलेक्टर एवं एसपी ने मतगणना व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बुरहानपुर/16 जुलाई, 2022/-नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 अंतर्गत प्रथम चरण के तहत संपन्न हुए निर्वाचन जिसमें नगर पालिक निगम बुरहानपुर तथा नगर परिषद शाहपुर के लिए निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकायों के निर्वाचन की मतगणना कार्य 17 जुलाई, 2022 को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी।
जहाँ नगर पालिक निगम बुरहानपुर की मतगणना रेणुका माता रोड स्थित कृषि उपज मण्डी के भू-तल स्थित हॉल तथा नगर परिषद शाहपुर की मतगणना शासकीय उ.मा.विद्यालय शाहपुर में आयोजित की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा ने मतगणना स्थल पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रातः 7 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री दीपक चौहान सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु जारी नियुक्ति आदेश व प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है। वैद्य अनुमति के अभाव में मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि का उपयोग प्रतिबंधित है।