थाना रामनगर रीवा रोड पर संचालित शराब की दुकान से गांव-गांव में पहुंचाई जा रही है शराब
तहसील रामनगर जिला मैहर मध्य प्रदेश

थाना रामनगर रीवा रोड पर संचालित शराब की दुकान से गांव-गांव में पहुंचाई जा रही है शराब
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला मैहर के अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के रीवा रोड में स्थित शराब की दुकान द्वारा की जा रही है पैकारी
शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा गांव-गांव में पहुंचाई जा रही शराब बच्चे हो रहे हैं शराब के आदि बच्चों के जीवन में अंधकार कर रहा है शराब का ठेकेदार सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी पैकारी करने वालों के नाम आए सामने सूत्रों के अनुसार
रामनगर में पप्पू साकेत, मिस्टर प्रजापति, साजन कोल ,फूलबाई कोल, बबलू जायसवाल,मास्टर नामदेव, परसादी पटेल बम्हनाडी शिवरतन कोल बिजौरा,
शुभम साकेत छिरहा, छोटे लाल सिंह मडकरा, रामानंद पटेल मिरगौती, कुशल सिंह सोहौला, शंकर पटेल गोविंदपुर,स्वामीदीन साकेत हटवा नई बस्ती,
विश्राम कोल गोविंदपुर, हुकुमचंद कर्रा सुमित सिंह देवराजनगर सहित रामनगर ब्लॉक के कुल 35 पैकारों के यहां रामनगर की कंपोजिट शराब दुकान से पैकारी कर बाईक और बोलेरो वाहन से पहुचाई जाती हैं
शराब यह तो सिर्फ बानगी है अभी इसमें कई नाम और है शामिल




