*अनूपपुर जिला में निजी भूमि पर अवशिष्ट पदार्थ फेंक रहा अस्पताल प्रबंधन भूमि मालिक हो रहा है परेशान*
अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

*निजी भूमि पर अवशिष्ट पदार्थ फेंक रहा अस्पताल प्रबंधन भूमि मालिक हो रहा है परेशान*
*शहडोल संभाग से रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि रिपोर्ट*
अनूपपुर । प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय अनूपपुर प्रबंधन द्वारा अस्पताल से निकलने वाला अपशिष्ट पदार्थ निजी भूमि पर फेंका जा रहा है जिसके कारण भूमि मालिक तो परेशान है ही और जमीन भी बंजर होती जा रही है जिसके कारण भूमि स्वामी को परेशान होना पड़ रहा है
बताया जाता है कि वार्ड क्रमांक 9 में जिला चिकित्सालय अनूपपुर स्थित है जिला चिकित्सालय के पड़ोस में ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर प्रसाद शर्मा का निवास है जहां उनके दीवार के उस पार जिला चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा अवशिष्ट पदार्थ कई महीनों से फेंका जा रहा है जिसके कारण भूमि स्वामी का बाउंड्री वाल तो ध्वस्त हो ही रहा है
वही भूमि भी बंजर हो रही है चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा फेंके जा रहे अपशिष्ट पदार्थ में केमिकल भी रहते हैं और उसे खाकर मवेशी भी मर सकते हैं बताया जाता है कि भूमि स्वामी द्वारा अनेकों बार चिकित्सालय प्रबंधन को इस बाबत जानकारी दी गई है किंतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा अभी भी मनमानी की जा रही है।