मलगडोल पंचायत में बिगबाल निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

मलगडोल पंचायत में बिगबाल निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
जिला पंचायत सदस्य एवं अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मलग डोल में प्रधानमंत्री जनमानस सड़क मार्ग पर बनाए जा रहे बिगबाल निर्माण की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों द्वारा गंभीर शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि निर्माण कार्य में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है
तथा रेत की जगह मिट्टी युक्त रेत का उपयोग किया जा रहा है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।

इन शिकायतों के आधार पर आज संबंधित विभाग के ई-साहब एवं जांच दल ग्राम मलगडोल पहुँचे और पूरे निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया।
इस दौरान जांच टीम ने कार्यस्थल पर मौजूद सामग्री, निर्माण की मोटाई, उपयोग किए जा रहे संसाधन एवं कार्यशैली का परीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुखमंती सिंह, कुवारपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्री रज्जू सिंह ग्राम पंचायत सरपंच, पंचगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने जांच दल के समक्ष स्पष्ट रूप से आरोप लगाए कि निर्माण कार्य में लापरवाही की जा रही है और ठेकेदार के कर्मचारी गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं करा रहे हैं।

अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित ठेकेदार के प्रतिनिधि को कड़े निर्देश देते हुए कहा
* निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,
* सभी कार्य तकनीकी मानकों के अनुरूप ही किए जाएँ,
* गुणवत्ता की पुनः जाँच की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई भी की जाएगी
जांच दल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएँगे।




