*पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा के लिए एनटीपीसी सिंगरौली का बड़ा कदम*
सिंगरौली जिला मध्यप्रदेश

चिमनी शैल कंक्रीट का शुभारंभ
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा के लिए एनटीपीसी सिंगरौली का बड़ा कदम
शक्तिनगर सोनभद्र
एनटीपीसी-सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के मेन प्लांट एरिया में 500×2मेगावाट के लिए चिमनी सेल कंक्रीट का उद्घाटन विद्युत गृह के कार्यकारी निदेशक श्री देबाशीष चट्टोपाध्याय द्वारा भूमि पूजन किया तथा नारियल फोड़कर कार्य का विधिवत शुभारंभ किया । श्री विनय कुमार अवस्थी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्य में सहभागिता किया ।
इस चिमनी की हाईट लगभग 200 मिटर है। चिमनी शैल का कार्य शुरू हो गया है। इस चिमनी की मदद से प्लांट से निकनले वाले दो प्रकार के प्रदूषक निकलते है – ठोस और गैसीय । ठोस पदार्थ इलेक्ट्रोस्टैटिक अवक्षेपक के सहायता से अलग हो जाते है। बाकी का बचा फ्लू गॅस-गैसीय प्रदूषक को अब्सॉर्बर में लाईम रिएक्शन से सल्फर को जिप्सम में बदला जाएगा।
इस प्रकार दोनों तरह के प्रदूषक निकालने के बाद चिमने से सिर्फ साफ हवा ही निकलेगी। यह कदम बेहतर पर्यावरण के लिए बहुत कारगर होगा। चिमनी शैल का सिविल कार्य को 6 महीने की अवधि में किया जाएगा, जबकि इसका पूरा कार्य को एक साल में समाप्त किया जाएगा।
सिंगरौली विद्युत जहां किफायती दर पर विद्युत उत्पादन के लिए प्रतिवद्ध है वहीं पर्यावरण संरक्षण को लक्ष्य मानता है । एफ जी डी को ध्यान में रखते हुए मेन प्लांट एरिया में बनायी जा रही चिमनी तैयार करने वाली कार्यदायी संस्था मेसर्स पी ई एस शक्तिनगर साइट प्रभारी ने अवगत कराया निमार्ण में एक वर्ष की समय सीमा तय की गयी है । चिमनी के प्रचालन में आने पर विद्युत गृह बेहतर होगा । यद्यपि की सिंगरौली विद्युत गृह अपने स्थापना काल से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूर्ण सर्तक रहा है ।
स्टेशन के नाम पर्यावरण संरक्षण के अनेको पुरस्कार सिंगरौली स्टेशन के नाम रहे है, सदैव से स्टेशन पर्यावरण संरक्षण के लिए नवीनतम तकनीकी को आत्मसात किया है जिससे इस इलाके के ताममान में भारी गिरावट दर्ज हुए । इस मौके पर विशेष तौर पर विद्युत गृह सुरक्षा प्रभारी ने कार्यदायी संस्था के सुरक्षा उपकरणो का निरीक्षण अवलोकन किया तथा सुरक्षित कार्यविधि से निमार्ण कार्य को मुर्त रूप देने का आग्रह किया । इसी के साथ मौसम को देखते हुए बिजली उपकरणों के प्रयोग पर विशेष सावधनी बरते जाने को सचेष्त किया ।
आदेश कुमार पाण्डेय
प्रबंधक मा0संसा0-जन संपर्क