इंद्रा नगर में फिर सक्रिय हुआ सट्टा कारोबार, प्रशासन की नाक के नीचे फल-फूल रहा लोगों का अवैध खेल
कटनी जिला मध्य प्रदेश

इंद्रा नगर में फिर सक्रिय हुआ सट्टा कारोबार, प्रशासन की नाक के नीचे फल-फूल रहा लोगों का अवैध खेल
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी
कुठला थाना अंतर्गत इंद्रा नगर में एक बार फिर से सट्टा पर्ची का अवैध कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है। पूर्व थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने जब यहाँ पदभार संभाला था, तब सट्टा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इसे लगभग पूरी तरह बंद करवा दिया था। उन्होंने यहां तक कि कई इलाकों में सट्टा रोकने के लिए दीवारें तक खड़ी करवा दी थीं।
लेकिन अब, नए थाना प्रभारी की नियुक्ति के बाद हालात फिर बदलते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सटोरियों का जलवा पुनः कायम हो गया है। सट्टा खेल को रोकने या टोकने वाला कोई नहीं दिख रहा। क्षेत्र में खुलेआम अंकों के आधार पर भारी रकम का सट्टा लगाया जा रहा है, जिससे खासकर निम्न आय वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक इंद्रा नगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सट्टे का यह अवैध धंधा फिर से फल-फूल रहा है। मजदूर वर्ग, जो दिन भर मेहनत करता है, वह रात में अपनी कमाई सट्टे में गंवा देता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुराने सटोरिए, जो पूर्व में दबाव के चलते भूमिगत हो गए थे, अब दोबारा सक्रिय हो गए हैं और अपनी सट्टा दुकानें पुनः संचालित कर रहे हैं।
**जनता का सवाल:**
क्या प्रशासन इस अवैध गतिविधि पर फिर से सख्त कार्रवाई करेगा? या फिर यह कारोबार ऐसे ही बेलगाम चलता रहेगा?
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इंद्रा नगर सहित पूरे कुठला थाना क्षेत्र में सट्टे के विरुद्ध त्वरित और प्रभावी अभियान चलाया जाए, ताकि युवा वर्ग और गरीब तबके को इस दलदल से बचाया जा सके।