बड़वारा में दबंगों ने लोक निर्माण विभाग की पुलिया को तोड़कर नाले पर किया कब्जा प्रशासन मौन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

बड़वारा में दबंगों ने लोक निर्माण विभाग की पुलिया को तोड़कर नाले पर किया कब्जा प्रशासन मौन
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी की बड़ वारा तहसील में बड़ वारा पंचायत भवन के बाजू में मुख्य सड़क पर लोक निर्माण विभाग की पुलिया तोड़कर नाले की पुराई करके दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है
जबकि इतनी व्यस्त सड़क होते हुए पुलिस थाना बगल में है बावजूद सरेआम कब्जा अधिकारियों की लाचारी या भ्रष्टाचार को दर्शा रहा है।
सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी है की 2011 में यह भूमि तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा भूमि हीनों को कुछ पट्टों को बांटकर दी गई थी किन्तु आज इसी जगह पर बिना पट्टे के लगभग 30 लोग कब्जा करके रह रहे हैं और आज भी कब्जा करना जारी है देखते ही देखते पूरी ज़मीन पर तहसीली कार्यालय के पास और पुलिस थाने के सामने पुलिया जे सी बी से लगभग 15 से 20 फीट तोड़कर नाले को भी पूर दिया है और अधिकारी मौन हैं कोई पूछताछ नहीं न ही कोई कार्यवाही सीधा मतलब यह है कि पैसे से मुंह बन्द कर दिया गया है।
भू-माफियाओं के दिन ब दिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और प्रशासन मुंह बन्द करके बैठा है।