Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहाथरसहिमाचल प्रदेश

*बडेरा थाना प्रभारी पुलिस की वर्दी में कर रहे हैं गुंडागर्दी सच्चाई को उजागर करने वाले पत्रकार को बेरहमी से कर दिए जमकर पिटाई और पीड़ित पत्रकार कि नहीं कर रहा कोई प्रशासन सुनवाई*

तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*बदेरा थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक पुलिस की वर्दी पहन कर बन गए गुंडा थाने गए पत्रकार को बेरहमी से पीटा*

मैहर पत्रकारिता फिर खतरे में पड़ी थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिस बल ने पत्रकार को बेरहमी से पीटा दरअसल माबला सतना जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र बदेरा थाना का है बताया जा रहा कि बाला प्रशाद साहू जोकि मैहर तहसील के स्थानीय पत्रकार है जोकि अपनी पत्रकारिता में सच्चाई को किया था उजागर

ऐसी की कुछ खबरें प्रसारित की जो कि मैहर बदेरा थाना पुलिस की कमियों को उजागर कर रही थी जिस्से बौखलाए थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक सहित सहयोगी पुलिस बल ने जबरजस्ती पहले तो थाने के अंदर ले गए फिर वहां बेरहमी से पीटा जिसकी शिकायत पत्रकार द्वारा जिला के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव को दी गई है

(देश का चौथा स्तंभ दबंगों के कब्जे में)

आप को बता दे कि कुछ ऐसे ही कृत्यों के कारण बदेरा थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक का बदेरा थाना से ट्रान्सफर पूर्व में रहे पुलिस अधीक्षक रियाज इकवाल के कार्यकाल में किया गया था जोकि तकरीबन दो साल के बाद पाठक जी फिर से अपना कहर बरसाने बदेरा थाना पहुँच गए बदेरा थाना क्षेत्र उद्योगों से घिरा हुआ थाना है साथ ही ग्रामीण आवादी वाले इस क्षेत्र में सीधे साधे लोग रहते है

जिन पर शासन करना बहुत ही आसान है सूत्रों की माने तो उद्योगों के लिए होने वाले परिवान व माइंस से भी मिलीभगत कर अबैध रेत परिवहन ओभरलोड व अवैध माइनिंग भी संचालित होती है

लेकिन जब पत्रकार माबले को उजागर करता है तो उसके ऊपर झूंठे मुकदमे दायर व बेरहमी से पिटाई कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाता।

एक छोटे से थाना प्रभारी के ऐसे कृत्य से समूचे पुलिस विभाग पर प्रशन चिन्ह लग रहा है जबकि समूचे मैहर व सतना जिले भर की पुलिस हर पत्रकार व आम जनमानस का एक सम्मान का दायरा बना कर कार्य करते है

देखा गया कि सतना पुलिस अधीक्षक व मैहर एसडीओपी अपने कुसल नेतृत्व से हर पल बड़ी मेहनत कर सूझ बूझ से हर केस को अन्जाम तक पहुंचाया व हर वक्त पत्रकारों से ताल मेल बना जानकारी को आदान प्रदान कर कार्यवाही करते है

लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो कानून अपने हाँथ लेकर ही पुलिसिंग करते है जिसके कारण समस्त पुलिस विभाग को बदनाम होना पड़ता है

(ऐसे वर्दी वाले पुलिस डिपार्टमेंट का करते हैं नाम बदनाम)

प्रभारी ऐसे लोगो पर तत्काल कार्यवाही कर शिकंजा कसा जाए वरना पत्रकारिता के साथ साथ आम जनमानस भी बेबुनियादी कार्यवाही का शिकार होता रहेगा पीड़ित व्यक्ति ने यह भी जानकारी दी कि कल दिनांक 8,06,2021 को जब एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने सतर्कता दिखाई तब कहीं जाकर पीड़ित की एमएलसी करवाई गई सूचना जब से राजन पाठक को लगी है

तब से वह कंप्रोमाइज करने के लिए पीड़ित व्यक्ति के घर लगातार जा रहा है इस सारी घटना को लेकर पत्रकारों के बीच भारी आक्रोश है

क्योंकि ऐसे सतना जिला के अंदर कई घटनाएं पत्रकारों को लेकर आई सामने पता नहीं किस केेेेेेेेे इशारों पर चल रही है यह गुंडागर्दी कभी डॉक्टर कभी पुलिस कोई भी विभाग के अधिकारी पत्रकारों पर हमला कर देता है

और पत्रकारों को को लेकर बड़े-बड़े मददगार मदद नहीं कर पाते पत्रकारों को एक हमदर्दी दिखाते हैं पता नहीं चल पाता किस के इशारों पर चल रही है

पत्रकारों पर हो रही गुंडागर्दी को देखते हुए नजरअंदाज किया जा सकता है कि देश का चौथा स्तंभ खतरे से खाली नहीं है

अब देखना यह है कि पुलिस डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारी पत्रकार को न्याय दे पाएंगे या नहीं या फिर ऐसे ही थाना प्रभारी करेंगे दबंगई सोची जब पत्रकारों के साथ ऐसा हो सकता है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा

(मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button