कटनी पुलिस विभाग में 2 प्रधान आरक्षक बने ए एस आई एसपी श्री अभिजीत रंजन ने लगाए स्टार, बेहतर कार्य करने की जताई उम्मीद
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी पुलिस विभाग में 2 प्रधान आरक्षक बने ए एस आई एसपी श्री अभिजीत रंजन ने लगाए स्टार, बेहतर कार्य करने की जताई उम्मीद
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में प्रधान आरक्षक से बने ए एस आई पद पर पदस्थ 2 पुलिस कर्मचारियों की पदोन्नति हुई है।
कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा पुलिस मुख्यालय पीएचक्यू भोपाल से जारी प्रधान आरक्षक से ए एस आई प्रमोशन सूची के अनुसार जिले में पदस्थ 2 ए एस आई को जिला मुख्यालय कार्यालय में (कार्यवाहक) ए एस आई के पद पर पदोन्नत किया।
जिला कटनी में पदस्थ सहायक कार्यवाहक ए एस आई कपिल सोनकर , ए एस आई सुशील कुमार प्राजापति, श्री अभिजीत रंजन द्वारा ए एस आई पद पर पदभार ग्रहण कराते हुए स्टार लगाए । साथ प्राधान आरक्षक से एएसआई पद पर प्रमोट होते हुए सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। साथ ही बेहतर कार्य करने की उम्मीद