*मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों से किया वर्चुअल संवाद, आवासों का हुआ भूमि पूजन*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों से किया वर्चुअल संवाद, आवासों का हुआ भूमि पूजन
गरीबों को भी मुस्कुराने का है अधिकार – मुख्यमंत्री
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/दिन शनिवार दिनांक 28 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 1,29,292 हितग्राहियों के खातों में 627 करोड़ रूपये की सहायता राशि अंतरित आवासों का भूमि-पूजन किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद कर कहा कि हमारा टारगेट है कि वर्ष 2024 तक सब गरीबों को पक्की छत दिलवा दें, जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें भूमि का पट्टा भी दिया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों को भी मुस्कानें का अधिकार है यह धरती उनके लिए भी है, संसाधन भी उनके लिए है। उन्होंने कहा कि विकास में कई लोग आगे बढ़ गए कई लोग पीछे छूट गए इसलिए हमने गरीबों को भी विकास में पूरा हक दिया है और यह कार्यक्रम उसी का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि गरीबों की बुनियादी जरूरतें पूरी हो जो रोटी, कपड़ा,मकान, पढ़ाई, लिखाई सहित अन्य जरूरतों पर काम किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी खाद्यान्न वितरण के तहत पात्र हितग्राहियों को राशन मुहैया करवाया गया ताकि गरीब भरपेट भोजन कर सकें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी तथा कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम व द्वितीय डोज जरूर करवाएं क्योंकि अभी कोरोना टला नहीं है इसमें अभी सतर्कता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए ताकि पात्र लोगों का ₹5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज हो सके।

जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों के भूमि पूजन का कार्यक्रम मानस भवन शहडोल में आयोजित कर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 220 आवासों का भूमि पूजन किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर विधायक जयसिंह नगर जय सिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जगबानी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी सहित संबंधित अधिकारी व हितग्राही गणों ने कार्यक्रम को देखा व सुना। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे ने किया।




