भाजपा ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को 127 वी जयंती पर किया नमन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

भाजपा ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को 127 वी जयंती पर किया नमन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
कृतज्ञ राष्ट्र ने मनाया पराक्रम दिवस,सुभाष चौक पर आयोजित हुई सभा, दीप जलाकर दी श्रद्धांजली
मध्य प्रदेश जिला कटनी भारतीय जनता पार्टी जिला कटनी एवं गोपाल सेवा संस्थान द्वारा ने महान क्रांतिकारी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस का पुण्य स्मरण करते हुए
नगर के ह्रदय स्थल सुभाष चौक पर श्रद्धाजली सभा आयोजित कर दीपों की जय हिन्द नाम की श्रंखला बनाई एवं दीप जलाकर उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना नमन किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष
श्री दीपक सोनी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजाद कराने के लिए अपनी जीवन राष्ट्र को न्योछावर कर दिया था।
सुभाष चंद्र बोस ने 1942 में युवाओं को संगठित कर दक्षिण एशिया में आजाद हिन्द फौज का गठन किया।
महापौर श्रीमती प्रीति सूरी ने कहा कि वे देश को आजाद कराने के लिए युवाओं से आह्वान किया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
*श्री रामरतन पायल* एवं गोपाल सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री सुनील उपाध्याय ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के अतुलनीय सेनानी थे जिन्होंने अपने नेतृत्व क्षमता के बल पर आजाद हिन्द फौज की स्थापना कर अंग्रेजों के नाक में दम कर, देश के आजादी के लिए एक नये तरह के संघर्ष को अपना कर अंग्रेजों को भागने पर मजबूर कर दिया।
श्री मनीष पाठक ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है।
अपने विचारों से उन्होंने देश के युवाओं को प्रेरित किया और आजादी में अहम भूमिका निभाई।
श्रीमति अलका जैन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मानने के लिए आभार व्यक्त करती हूं।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन,महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रामरतन पायल श्रीमति अलका जैन, महामंत्री श्री सुनील उपाध्याय, श्री भवंर सिंह चौहान,श्री अंकिता तिवारी, श्री चेतन हिंदुजा, श्री राजेश राजा चौरसिया, श्री अम्बरीष वर्मा, श्री संतोष जायसवाल, श्री आशुतोष शुक्ला, श्री सचिन तिवारी, श्री मिट्ठूलाल जैन,श्री यज्ञ दत्त मिश्रा,
श्री शिब्बु साहू, श्री रमेश सोनी, श्री गोविंद प्रताप सिंह, श्री गोविंद चावला,श्री सुरेन्द्र गुप्ता,श्री विजय गुप्ता, श्रीमति सपना सरावगी,श्री रवि खरे, श्री मृदुल मिश्रा, अनंत उर्मलिया अभिषेक शर्मा, संगीता जायसवाल, शिल्पा जैन, सीमा श्रीवस्तव, सकुंतला सोनी, सुमित्रा रावत, प्रभा गुप्ता , हीरा मणि बरसैया,शमीम बानो, ऋचा गेलानी,नवीन मोटवानी, शंभू बर्मन, आशू पटवा, संकल्प अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अहमद बक्स, संजय रैकवार, राधे श्याम शर्मा, मनीष त्रिसोलिया, संगीता मेघानी कुक्कू,सन्नी करमचंदानी,गोपाल सेवा संस्थान से शैलेंद्र बडगैया,राकेश गुप्ता, मनोज प्यासी,पावन दाहिया,शेफाली खान, कमल गिरि गोस्वामी, क्षिप्रा निगम आदि की उपस्थिति रही ।