Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*अमरकंटक में शहडोल, रीवा एवं सागर संभाग के जअप अधिकारियों का प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ किया गया*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

जअप ने जगाई जनहित के प्रति चेतना – नपं. अध्यक्ष पनाड़िया

कार्य के प्रति जअप की तत्परता सराहनीय – एसडीएम चौधरी

अमरकंटक में शहडोल, रीवा एवं सागर संभाग के जअप अधिकारियों का प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/10 नवम्बर 2021/

आत्‍मविश्‍वास और सेवा से आत्मनिर्भरता का रास्ता प्रशस्त होता है, मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के माध्यम से युवाओं के बीच आत्मविष्वास पैदा कर आवश्यक संसाधनों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का जो संकल्प लिया है उसे आगे बढ़ानें हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा अमरकंटक में 10-12 नवंबर 2021 तक शहडोल, रीवा एवं सागर संभाग के अधिकारियों का मंथन प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हुआ। आयोजित प्रषिक्षण वर्ग के माध्यम से जन अभियान परिषद के संभाग, जिला एवं विकासखण्ड के समन्वयक आगामी तीन दिवसों तक परिषद की भविष्य की रणनीतियों, योजनाओं एवं कार्यपद्धति पर मंथन करते हुये रोड मैप तैयार करेंगें।

प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र पर मुख्यअतिथि के रूप में अमरकंटक नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रभा पनाड़िया के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.डी.एम पुष्पराजगढ़ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अभिषेक चौधरी द्वारा की गयी। विषिष्ट अतिथि के रूप में म.प्र. जन अभियान परिषद के उपनिदेशक अमिताभ श्रीवास्तव एवं संभाग समन्वयक शहडोल भीम सिंह डामोर उपस्थित रहे।

मां भारती एवं मां नर्मदा के चित्र पर माल्यार्पण के उपरान्त दीपप्रज्वलन किया गया उसके बाद नर्मदाष्टक और वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन उपरान्त उपस्थित मंचस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में अपने संस्मरणों का स्मरण करते हुये मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष प्रभा पनाड़िया नें कहा कि आज मेरी जो भी उपलब्धि है वो जन अभियान परिषद के द्वारा प्राप्त हुई है।

उन्होनें बताया कि जन अभियान परिषद नें एक साधारण सी घरेलू कामकाजी महिला को प्रशिक्षित कर आज नगर परिषद का नेतृत्व करने के काबिल बना दिया। अपने संस्मरणों को याद करते हुये बताया कि मैं जन अभियान परिषद से मां नर्मदा की सेवा करने हेतु स्वच्छता अभियान में जुड़ी और समाजसेवा की ऐसी लगन लगी कि मैं इसी पथ पर निरंतर आगे बढ़ती गयी जन अभियान परिषद की प्रेरणा और मां नर्मदा का आशिर्वाद मिला और मुझे पूरे नगर परिषद की सेवा और नेतृत्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

प्रशिक्षण वर्ग में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुये एस.डी.एम. पुष्पराजगढ़ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अभिषेक चौधरी द्वारा बताया गया कि प्रशासनिक सेवा में आने के बाद मेरा जन अभियान परिषद से परिचय अनूपपुर जिले से ही हुआ है। जन अभियान परिषद की कार्यशैली, सेवा एवं राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पण अति प्रशंसनीय है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न सामाजिक मुद्दों एवं सामाजिक संकटों में जन अभियान परिषद की टीम हमेषा तत्पर रहते हुये सहयोग करती रही है। कोरोना संकट के समय भोजन पैकेट पहुंचानें से लेकर टीकाकरण अभियान में लोगों को टीका लगवाने हेतु घर-घर जाकर समझाइस देते हुये टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करना या मॉं नर्मदा की सेवा में लग कर स्वच्छता हेतु प्रयास करना। जन अभियान परिषद के माध्यम से प्रशासन को हमेसा युवा समाजसेवियों की प्रशिक्षित टीम प्राप्त होती है जो जिला प्रशासन की विभिन्न योजनाओं में वालेंटियर के रूप में सहयोग करनें में सदैव तत्पर रहती है।

इसके उपरान्त जन अभियान परिषद के उपनिदेशक अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा सभी उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के समक्ष कार्य, कार्यक्रम एवं कार्यकर्ता विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित शहडोल संभाग के संभाग समन्वयक भीम सिंह डामोर द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का परिचय कराते हुये शहडोल संभाग की उपलब्धियों एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं उपयोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी अवगत करायी गयी। प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक शहडोल विवेक पाण्डेय द्वारा किया गया वहीं आभार प्रदर्शन जिला अनूपपुर के जिला समन्वयक उमेष पाण्डेय द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button