*चैत्र नवरात्र रामनवमी महापर्व में लॉकडाउन की स्थिति के कारण मंदिरों का प्रांगण सूना पड़ा हुआ है*
जिला उमरिया मध्य प्रदेश

भक्तों के बिना सूना पड़ा मंदिरों का प्रांगण,एसडीएम ने की घट स्थापना
उमरिया / चैत्र नवरात्र रामनवमी महापर्व में लॉकडाउन की स्थिति के कारण मंदिरों का प्रांगण सूना पड़ा हुआ है। स्थानीय श्रद्धालुओं सहित दूर – दूर से लोग दर्शन व पूजन के लिए मन्दिर आते हैं लेकिन प्रशासन की सख्त व्यवस्था से उन्हें दर्शन लाभ नही हो पा रहे।
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी मन्दिर में मंगलवार के दिन नवरात्र पर्व की बैठकी मनाई गई जिसमें एसडीएम सुश्री नेहा सोनी ने गर्भगृह में मातारानी की विधिविधान के साथ पूजा आराधना कर घट स्थापना किया साथ ही दीप प्रज्वलन कर आजीवन ज्योति कलश की स्थापना की।
इस दौरान दर्शन व पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को मन्दिर प्रांगण में प्रवेश नही दिया गया जिससे सभी उदास नजर आए व प्रमुख द्वार के समीप ही पूजा आराधना की। जिले के शक्तिपीठ माता ज्वालाधाम उचेहरा मन्दिर में भी कुछ इसी तरह का माहौल नजर आया जहाँ मन्दिर के पण्डा पुजारियों द्वारा माँ ज्वाला की पूजा आरती कर हवन भोग प्रसाद अर्पण करने का कार्यक्रम किया गया।
ज्वालाधाम उचेहरा व पाली में मन्दिर के समीप संचालित प्रसाद की सभी दुकानें बंद रही साथ ही यहाँ भी सेवादारों व पुलिस द्वारा दर्शनार्थियों को मन्दिर के अंदर प्रवेश नही दिया गया।
माता बिरासिनी मन्दिर के पुजारी गोपाल पण्डा ने बताया कि मन्दिर में कलेक्टर के न आने की वजह से पूजा अर्चना एसडीएम के द्वारा सम्पन्न किया गया वही माता ज्वालाधाम उचेहरा के पुजारी भंडारी पण्डा द्वारा बताया गया कि नवरात्र की तैयारियां हमने पूर्ण कर ली थी लेकिन जिला कलेक्टर के निर्देश मिलने के बाद हमने व्यवस्थाओं में परिवर्तन कर मन्दिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि दोनो शक्तिपीठ में यहाँ के पण्डा पुजारियों द्वारा प्रतिदिन सुबह – शाम पूजा अर्चना आरती की जाएगी जिसका प्रसारण फेसबूक पेज के माध्यम से किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उमरिया जिले की इन दोनो मंदिरों में देश विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन पूजा आराधना के लिए आते है लेकिन कोरोनकाल की स्थिति में मंदिरों पर सन्नाटा फैला हुआ है।