*BREAKING NEWS/धौलपुर जिला के अंतर्गत नेशनल हाईवे 11b में आज हुए सड़क हादसे में चार दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत*
जिला धौलपुर राजस्थान

*नेशनल हाईवे 11b के सड़क हादसा में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत*
एंकर – धौलपुर जिले में नेशनल हाईवे 11b पर सरमथुरा उपखण्ड के बरौली गांव के पास आज सुबह ऐसा सड़क हादसा घटित हुआ
जिसने चार दोस्तों को मौत की नींद सुला दिया,फिरोजाबाद से करौली कैलादेवी के दर्शन करने निकले वैगनआर गाड़ी में सवार चार दोस्त वापस अपने घर नहीं लौट सके,वे हर अष्टमी पर माता के दर्शन करने कैलादेवी जाते थे,इस समय आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रा चल रही हैं,ऐसे में बड़े महत्व को देखते हुए चारों दोस्त वैगनआर गाड़ी से निकले थे लेकिन अपने घर वापस नहीं पहुंच सके।
चारों दोस्तों की गाड़ी की बोलेरो में ऐसी भिड़ंत हुई की कार सड़क के दूसरी तरफ खाई में जा गिरी और चारो की मौत हो गई।
वही बोलेरो सवार दो लोग घायल हुए हैं
जिनका उपचार सरमथुरा सीएचसी पर चल रहा है,घटना की गम्भीरता को देख जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत सरमथुरा पहुंचे जहाँ फिरोजाबाद से आये मृतकों के परिजनों को विलाप करते देख हर किसी की आंखें नम हो गई,ऐसे में कलेक्टर और एसपी ने उन्हें ढांढस बंधाया और समझाईश की।
पोस्टमार्टम के बाद फिरोजाबाद निवासी मृतक सुस्ती उर्फ देवेंद्र,प्रमोद,अरविंद और रीतेश गुप्ता के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
(राजस्थान स्टेट हेड धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट)