जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार भारत पखवाड़ा में हर-घर प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बने एवं वितरण सुनिश्चित होना चाहिए
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार भारत पखवाड़ा में हर-घर
प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बने एवं वितरण सुनिश्चित होना चाहिए
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की ।
(पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर)
छत्तीसगढ़ जिला कोरिया में,आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,’ शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना,’ मुख्य मंत्री विशेष सहायता योजना का संचालन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयुष्मान भारत पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
आयुष्मान भारत पखवाड़ा 30 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड से कोई भी हितग्राही वंचित न रहे इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आयुष्मान भारत पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बने और प्रत्येक व्यक्ति तक आयुष्मान कार्ड का वितरण हो, प्रत्येक व्यक्ति को योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने ”घर-घर आयुष्मान, हर-घर आयुष्मान” का कार्ययोजना बनाकर समयावधि में लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करने को कहा।
ऐसे लोगों की पहचान कर जो छुटे हुए, निःशक्तजन, वृद्धजन, जो चल फिर नहीं सकते ऐसे लोगों को चिन्हांकित कर, वहां तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए योजना का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रचार प्रसार जैसे जिला पंचायत सदस्य, सरपंच – पंचायत सदस्यों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर, समन्वय से प्रत्येक गांव के पारे मोहल्ले के हर व्यक्ति तक पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने सुनिश्चित होगी और कोई भी व्यक्ति नहीं छुटेगा। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों समन्वय से कर, स्कुल के बच्चों के द्वारा भी हम प्रचार-प्रसार कर सकते हैं क्योंकि स्कूल के बच्चे सबसे अच्छा माध्यम है।
हमें इस लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करना हैै। उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर को माप – अप दिवस होगा
ऐसे लोगों के लिए जो मरणासन्न में है, जो चल नहीं सकते उन तक पहुंच बना कर उनका आयुष्मान कार्ड बनाना है
हेल्थ वेलनेस सेंटर में आयोजित होने वाले हेल्थ शिविर का सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए साथ ही कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग हो।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर श्रीमती दीपिका नेताम, सोनहत श्री राकेश साहु, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, जिला अस्पताल से सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक असरफ अंसारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।