*सतना जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग वालों ने गरीब जनता की उड़ाई रातों की नींद जानबूझ कर कर रहे हैं कटौती*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*सतना जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग वालों ने गरीब जनता की उड़ाई रातों की नींद जानबूझ कर कर रहे हैं कटौती*
(मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
जी हां जानिए पूरा मामला मध्य प्रदेश सतना जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग वालों ने कटौती करके कर रहे हैं जीना दुश्वार नहीं आती गरीब जनता को रातों में नींद क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र की जनता को इंसानों में गिनती नहीं कर रहे वोट लेने वाले नेता और बिल लेने वाला विद्युत विभाग आज महीनों से एक 1 घंटे की कर रहे हैं विद्युत की कटौती और नंबर को स्विच ऑफ कर लेते हैं चाहे वह छोटा कर्मचारी हो या चाहे उच्च अधिकारी हो शिकायत करने पर बहाने कर रहे हैं की 11,000 लाइट की प्रॉब्लम चल रही है यदि एक बार प्रॉब्लम चले तो माना जा सकता है लेकिन 24 घंटे प्रॉब्लम चल रही है और कई दिनों से चल रही है लगभग महीनों भी पूरे होने जा रहे हैं
एक तरफ बीजेपी सरकार बड़े-बड़े वादे कर रही है और गिनती कर रही है कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता को पानी बिजली मकान की सुविधा कराई जाएगी वहीं दूसरी तरफ वादे खोखले करते हुए नजर आ रही है जिसकी जानकारी मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल जी को भी ग्राम पंचायत कुम्हारी से राजेश साहू जी के द्वारा दी गई है
लेकिन जवाब ना देते हुए फोन को कट कर दिया गया दूसरी बार 1912 में भी शिकायत की गई लेकिन उन्होंने गुमराह करते हुए स्वयं कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया गया आखिर ग्रामीण क्षेत्र की जनता जाए तो जाए कहां हेल्पलाइन नंबर तो बहुत है लेकिन सिर्फ खानापूर्ति के लिए क्या ग्रामीण क्षेत्र की जनता ही हरदम बलि चढ़ती रहेगी चाहे विद्युत की कटौती के लिए हो या चाहे पानी के लिए हो क्या ग्रामीण क्षेत्र की जनता को इंसान में गिनती नहीं की जाती जबकि ग्रामीण क्षेत्र के ही किसान दिन भर मेहनत करते हैं और रात में जब सोने का वक्त आता है तो विद्युत की कटौती की जाती है यह कहां का न्याय कर रही है बीजेपी सरकार और सतना जिला के उच्च अधिकारी