जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में साईकिल रैली 29 अक्टूबर को चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता अभियान
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में साईकिल रैली 29 अक्टूबर को चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता अभियान
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 27 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार तथा नोडल अधिकारी स्वीप, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े ने बताया कि जिले में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत 29 अक्टूबर 2023 को जिला स्तर पर एवं जिले की समस्त जनपद एवं नगरीय निकाय के मुख्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए एक साथ साइकिल रैली का आयोजन प्रातः 8 बजे से किया जायेगा।
जिला स्तर पर साईकिल रैली चौपाटी से प्रारंभ होकर प्रभात विहार, राजेंद्र नगर गली नम्बर 9, रामविहार कॉलोनी, राजेंद्र नगर गली नम्बर 10 से होते हुए जवाहर नगर के रास्ते, धवारी, प्रेमनगर होकर टिकुरिया टोला पहुंचेगी। टिकुरिया टोला से कृष्णनगर होते हुए सेमरिया चौराहे से वापस आकर सर्किट हाउस पर समाप्त होगी। इसी प्रकार जनपद स्तर एवं नगरीय निकाय स्तर पर रूट का निर्धारण संबंधित एसडीएम द्वारा किया जायेगा।
जिले में साइकिल रैली एक साथ प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सतना जिले के थर्ड जेंडर मतदाताओं ने सभी मतदाताओं से 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। नगर परिषद बिरसिंहपुर में शुक्रवार को मतदाता जागरुकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
नवोदय स्कूल की तैयारी कर रहे बच्चों ने शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। पीएम श्री शास. कन्या उच्च. माध्य. विद्या. बिरसिंहपुर की छात्राओं द्वारा मतदान जागरुकता अभियान किया गया। रामपुर बघेलान के ग्राम मल गांव में मतदाता जागरूकता को लेकर स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया और 17 नवम्बर को मतदान करने के लिए सभी से वोट डालने की अपील की।