*अक्टूबर क्रांति दुनिया के मेहनत कश जनता के लिए प्रेरणा का स्रोत*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

अक्टूबर क्रांति दुनिया के मेहनत कश जनता के लिए प्रेरणा का स्रोत
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/जैतहरी
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर एवं सीटू जिला समिति अनूपपुर के द्वारा अक्टूबर क्रांति के प्रासंगिकता के संबंध में राजनगर के भगत सिंह चौक, जमुना एवं जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योंटार मे सभा का आयोजन किया गया।
राजनगर में सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड रामूयादव, जमुना में सीटू महासचिव कामरेड इन्द्रपति सिंह एवं ग्राम पंचायत क्योटार मे माकपा के जिला सचिव कामरेड भगवान दास, सीटू के कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सोवियत रूस में हुए अक्टूबर क्रांति से प्रेरित होकर भारत सहित दुनिया के अधिकांश देश के मजदूरों में आत्मविश्वास पैदा हुआ कि मजदूर वर्ग कलकारखाना ही नहीं चलाता बल्कि सरकार चलाना भी जानती है।
वक्ताओं ने कहा कि आठ घण्टा काम का अधिकार, वोनस, ग्रेच्युटी, स्थाई नौकरी, क्षतिपूर्ति सहित चौवालीस कानून अक्टूबर क्रांति से प्रेरणा लेकर भारत के मजदूरों ने संघर्ष करके बनवाया। जिसे पूंजीवादी सरकार ने अंधाधुंध नव उदारवादी नीतियाँ लागू कर मजदूर वर्ग के हित में कुठाराघात किया है।
वक्ता गणों ने मोदी सरकार को कार्पोरेट के इसारे पर चलने वाले सरकार वताया और तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार सभी मोर्चा पर विफल सरकार रही है। जब से मोदी सरकार केन्द्र में सत्तासीन हुआ है तबसे देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, एवं कमरतोड़ महगाई लेकर आया है। और इस सरकार से जनता उम्मीद भी न करें कि उसे मनुष्य की तरह जीने का अधिकार मिलेगा।
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस सरकार को सत्ता से हटाना आज के समय की पहली जरूरत बन गया है।
उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष ने देते हुए बताया कि अक्टूबर क्रांति के महत्व को जगह जगह कार्यक्रम करके तीस नवम्बर तक चलाया जाएगा।