*आधी रात को निलंबित करने की करौली – धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया ने की निन्दा।*
जिला धौलपुर राजस्थान

‘जयपुर ग्रेटर नगर निगम की प्रथम निर्वाचित महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को राजनैतिक द्वेषपूर्ण तरीके से अनैतिक कार्यवाही कर आधी रात को निलंबित करने की करौली – धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया ने की निन्दा। ’’
करौली – धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया जयपुर ग्रेटर नगर निगम की निर्वाचित महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, दो चेयरमैन श्री अजय सिंह चौहान, श्री पारस जैन और पार्षद श्री शंकर शर्मा को राजनैतिक द्वेषतापूर्ण तरीके से आधी रात को आदेष जारी कर निलंबित करने की घोर निंदा की है।
डा. राजोरिया ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पक्षपातपूर्ण कार्यवाही कर जनता द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध राजनैतिक द्वेषतापूर्ण कार्यवाही कर रही है। प्रदेष में सरकार प्रशासनिक तरीके से पूर्ण रूप से विफल हो गयी है। ना तो वे कोरोना प्रबंधन को सही तरीके से संभाल पाये और न नहीं प्रदेष में कानून व्यवस्था बना पायी है।
डा. राजोरिया ने बताया कि प्रदेष की कांग्रेस सरकार अपनी आपसी कलह में उलझ कर रह गयी है। इस पर भी कोई जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार या गलत नीतियों के विरूद्ध आवाज उठाये तो प्रदेश सरकार उसे निलंबिBत करने के पीछे आधी रात को भी कार्यालय खोल कर बैठ जाती है। अब इस दमनकारी सरकार का अंत निश्चित है।
भरतपुर संभाग से ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट