*जिला के मुड़ा पहाड़ में हाईवा नीचे गिरने की वजह से ड्राइवर एवं कलिंजर की हालत गंभीर 108 की मदद से अमिलिया चिकित्सालय पहुंचाया गया*
थाना अमिलिया मध्य प्रदेश

मुड़ा पहाड़ से नीचे गिरा हाईवा ड्राइवरों व क्लीनर की हालत गंभीर 108 से भेजा गया जिला अस्पताल सीधी
अमिलिया – प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिलिया थाना अंतर्गत रात लगभग 8:30 बजे एक हाईवा गाड़ी नंबर UP70 JT 5216 जो बहरी के वारपान खदान से बालू लेकर हनुमना की तरफ जा रही थी तभी एक दूसरे गाड़ी से साइड लेने के लिए आगे बढ़े तभी हाईवा गाड़ी जिसमें बालू लदा था
पहाड़ से नीचे गिर गई गाड़ी को गिरा देख वहां लोगों की काफी भीड़ लग गई जिसमें से कुछ लोगों ने 108 को सूचना दी, अमिलिया 108 सूचना पाते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल ड्राइवर पप्पू सिंह और हेल्पर राजेंद्र सिंह दोनों निवासी ग्राम भवानीपुर कोराव यूपी के रहने वाले हैं जिनको 108 डॉक्टर शिव शंकर पायलट शिवराज सिंह द्वारा अमिलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए। ड्राइवर पप्पू सिंह की हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया।
मध्यप्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट