*डिप्टी कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी आम लोगों की समस्याएं, निराकरण के दिए अधिकारियों को निर्देष*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

डिप्टी कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी आम लोगों की समस्याएं,
निराकरण के दिए अधिकारियों को निर्देष
अनूपपुर समाचार
जनसंपर्क से प्राप्त जानकारी अनुसार डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया ने यहाँ जनसुनवाई में आए आम लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। कलेक्ट्रेड में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज जिले के दूरदराज क्षेत्रों से लोग तरह-तरह की समस्याएं लेकर पहुंचे। समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों ने डिप्टी कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुए उनको हल करने की फरियाद की। डिप्टी कलेक्टर ने इन समस्याओं के हल के लिए शीघ्र कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।जनसुनवाई में आज 28 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। मुख्य रूप से वार्ड नं. 4 अनूपपुर निवासी चेतराम पटेल ने उनके पुत्रों द्वारा उनकी सम्पत्ति हड़पने व जान से मारने की धमकी दिए जाने, वार्ड क्र. 13 अनूपपुर निवासी केदार प्रसाद गुप्ता ने उनकी जमीन से अवैध कब्जा हटवाए जाने, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम मुर्राटोला ग्राम वासियों ने सी.सी. रोड बनवाये जाने व विद्युत कनेक्शन लगवाने के संबंध में आवेदन दिया।