अमरपाटन जनपद पंचायत (अध्यक्ष) माया विनीत पांडे जी ने पहुंचकर (महाराज) जी के अर्थी को दिए कंधा
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

अमरपाटन जनपद पंचायत (अध्यक्ष) माया विनीत पांडे जी ने पहुंचकर (महाराज) जी के अर्थी को दिए कंधा
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना के अमरपाटन जनपद पंचायत (अध्यक्ष) श्रीमती माया विनीत पांडे जी ने दिए महाराज जी के अर्थी को कंधा मानस पीठ खजुरी ताल के शाखा बेला घाटी के महंत श्री श्री 1008 श्री स्वामी नारायण दास जी महाराज श्री स्वामी महाराज नारायण दास जी का सर्प काटने से देवलोक गम हो गया
इस घटना को सुनकर तुरंत अपने साथियों के साथ माया विनीत पांडे जनपद अध्यक्ष अमरपाटन ने रामनगर के बेला घाटी पहुंचकर शोक व्यक्त करते हुए दिए
महाराज जी के अर्थी को दिये कंधा लोगों का मानना है माया विनीत पांडे जी द्वारा कई ऐसे कार्य किए गए हैं जो हर समाज के बीच चर्चा का विषय है
जिस तरह से माया विनीत पांडे जी सामाजिक कार्य में रुचि रखते हैं इस कार्य को देख लोगों में काफी उत्साह है कहीं ना कहीं
अमरपाटन विधानसभा की जनता माया विनीत पांडे जी को कहीं ना कहीं अपना विधायक के रूप में देख रही है अगर ऐसा सौभाग्य बना तो अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र से माया विनीत पांडे जी
निश्चित ही इतिहास रचेगे जिस प्रकार से लोगों का उत्साह देखा जा रहा और नयुबको का बोलबाला है इस लोकप्रियता में
अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र से माया विनीत पांडे जी सभी प्रत्याशियों से काफी आगे है यह मैं नहीं अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र की जनता का कहना है नयुबको के बोलबाला की जगह नयूबको में जिस तरह जोश देखने को मिल रहा