*गांव में फुटबाल को लोकप्रिय बनाने की कमिश्नर की पहल*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

फुटबाल क्रांति को हर गांव तक पहुंचाएं – कमिश्नर
गांव में फुटबाल को लोकप्रिय बनाने की कमिश्नर की पहल
ग्राम पंचायत बीजापुरी – 01 में आयोजित हुई 10 दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/26 सितम्बर 2021/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा है कि, शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति हर गांव तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि, ग्रामीण युवा फुटबाल क्रांति के माध्यम से शरीरिक तौर पर समक्ष होकर सेना, पुलिस में भर्ती होकर शहडोल संभाग का नाम रोशन करें। इसी उददेश्य से शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति प्रारंभ की गई है।
उन्होंने कहा कि, ग्रामीण युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त होना चाहिएं। कमिश्नर ने कहा कि युवा अच्छी शिक्षा ग्रहण करें और गांव का नाम रोशन करें। कमिश्नर ने कहा कि, पुष्पराजगढ क्षेत्र में लोंगों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनायों में पूरी तरह सुचिता और पारदर्शिता होना चाहिए, लोगों को योजनायों का लाभ मिलना चाहिए। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा आज अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बीजापुरी – 01 में अंतर ग्राम पंचायत स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता की समापन समारोह को सम्बोंधित कर रहें थें।
कमिश्नर ने कहा कि, बीजापुरी एक अच्छा गांव है यहां के लोंगो ने शिल्पकला का बचा के रखा है इस गांव में प्रतिभाशाली युवा है इनकी उर्जा की उपयोग सकारात्मक कार्याें में होना चाहिए। समारोह को सम्बोंधित करते हुए उप पुलिस महानिदेशक श्री डीसी सागर ने कहा कि, गांव – गांव में फुटबाल क्लबों का गठन एक अच्छी सोच है। उन्होंने कहा कि, गांव के युवाओं की मांग के अनुरूप ग्राम पंचायत बीजापुरी – 01 में जन सहयोग से स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने युवाओं से आव्हान करते हुए कहा कि, वे खेल भावना से खेले, फुटबाल क्रांति का अंग बने तथा मन लगाकर शिक्षा ग्रहण और गांव नाम रोशन करें। समारोह को सम्बोंधित करते हुए अध्यक्ष जनपद पंचायत पुष्पराजगढ श्री हीरा सिंह श्याम ने कहा कि, पुष्पराजगढ के युवा फुटबाल को त्यौहार के समान मनाते है। उन्होंने कहा कि कमिश्नर शहडोल संभाग की पहल पर इस क्षेत्र के युवाओं को फुटबाल का अच्छा मंच मिला इससे इस क्षेत्र से अच्छे खिलाड़ी निकलेगें।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सुदामा सिंह ने कहा कि शहडोल संभाग में गांव में फुटबाल क्लबों का गठन कमिश्नर शहडोल संभाग की सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि, कमिश्नर शहडोल संभाग ने जनजातीय क्षेत्रों का भ्रमण कर लोंगों से जीवंत सम्पर्क स्थापित किया है। इससे लोंगों का उत्साहवर्धन हुआ है।
समारोह को सरपंच नरेन्द्र मरावी, एमपी बिरला सीमेन्ट निकुंजय मिश्रा ने भी सम्बोंधित किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ अभिषेक सिंह एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थें।