*अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल 62 वां दिन जारी , 23 मार्च को होगी बसस्टैण्ड जैतहरी में किसान महा पंचायत*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

जैतहरी
अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल 62 वां दिन जारी , 23 मार्च को होगी बसस्टैण्ड जैतहरी में किसान महा पंचायत ।
संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू एवं मध्य प्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के तत्वाधान में किसान विरोधी काला कृषि कानून एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर बस स्टैंड जैतहरी में विगत 20 जनवरी से अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल जारी है ।
आज अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल का 62 वा दिन है । 23 मार्च दिन मंगलवार को शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु ,सुखदेव के शहादत दिवस पर किसानों का महापंचायत बस स्टैंड जैतहरी में रखा गया है ।
महापंचायत में सीटू के प्रदेश अध्यक्ष साथी रामविलास गोस्वामी प्रमुख वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे । आंदोलनकारियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारी लड़ाई राष्ट्रीय एवं स्थानीय मांगों को लेकर है किंतु मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सरकार के प्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी अनशन स्थल पर देखने तक नहीं आए ।
जबकि आंदोलनकारियों का अधिकांश मांगे कानून सम्मत है । आजादी के बाद इस तरह के घटनाएं आम होती जा रही है कि कानून का पालन करवाए जाने के लिए 62-62 दिन तक आंदोलन करना पड़ रहा है । जबकि सरकार का यह जिम्मेदारी है कि कानून का अक्षरशः पालन करवाएं किन्तु शिवराज सिंह चौहान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुआ है।
उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि आज अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल में साथी कुंवर सिंह राठौर साथी तीरथ प्रसाद केवट साथी विजय कुमार राठौर बैठे हैं ।