*राज्यमंत्री श्री मयंकेश्वरशरण सिंह ने नवसृजित थाना इन्हौना का किए लोकार्पण*
अमेठी जिला उत्तर प्रदेश

*राज्यमंत्री श्री मयंकेश्वरशरण सिंह ने नवसृजित थाना इन्हौना का किए लोकार्पण*
(पढ़िए ज़िला अमेठी क्राइम ब्यूरो चीफ अंकित अग्रवाल की रिपोर्ट)
मा0 राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री मयंकेश्वरशरण सिंह द्वारा नवसृजित थाना “इन्हौना” का लोकार्पण किया गया।
आज दिनांक 21.11.2022 को मा0 राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री मयंकेश्वरशरण सिंह मुख्य अतिथि को सालामी गार्द द्वारा सालामी देकर अभिवादन किया गया, तदोपरान्त मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री मयंकेश्वरशरण सिंह द्वारा नवसृजित थाना इन्हौना का उदघाटन किया गया ।
इस दौरान जिलाधिकारी अमेठी श्री राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक अमेठी, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज, पुलिस के अन्य अधि0/कर्म0गण व थानाक्षेत्र के संम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे । नव सृजित थाने से थानाक्षेत्र में होने वाले अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व आमजनमानस को सुरक्षा, त्वरित सहायता अविलम्ब प्रदान किया जायेगा।