*सीएमएचओ ने कोविड-19 की संभावित लहर को दृष्टिगत रखते हुए ऑक्सीजन प्लांट एवं कोविड वार्ड निरीक्षण*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

सीएमएचओ ने कोविड-19 की संभावित लहर को दृष्टिगत रखते हुए ऑक्सीजन प्लांट एवं कोविड वार्ड निरीक्षण
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/24 दिसंबर 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामस्नेही पांडेय ने सिविल सर्जन डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह परिहार के साथ कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित लहर को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट एवं 10 बिस्तरीय कोविड आईसीयू, 25 बिस्तरीय ऑक्सीजन सपोर्ट एचसीयू का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोविड-19 संबंधी सुरक्षा एवं बचाव हेतु सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के भी निर्देश उपस्थित चिकित्सकीय अधिकारियों के दिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी दी गई कि जिला चिकित्सालय में 1000 तथा 570 पीएसए यूनिट के दो ऑक्सीजन प्लांट, 1000 यूनिट का पीएसी प्लांट पूर्णतः क्रियाशील है। वही 570 यूनिट के प्लांट के लिए राज्य स्तर से स्टेबलाइजर प्रदान किया जाना है तथा 6 एलके क्षमता वाला लिक्विड ऑक्सीजन टैंक से अस्पताल के वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पाण्डेय ने जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्व की भॉति कोरोना महामारी से बचाव के लिये आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले के सभी ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में रहे इसका विधिवत निरीक्षण किया जाए। स्वास्थ्य संस्थाओं में दवाईयां, बेड, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, एम्बुलेंस, सेनेटाइजर, कोरोना टेस्टिग के लिये आवश्यक उपकरण एवं थर्मल स्क्रीनिंग तापमापी, वेंटिलेटर, पृथक वार्ड व अन्य आवश्यक तैयारियां कर लें जिससे आवश्यकता पड़ने पर कोरोना महामारी से निपटने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि पूर्व सतर्कता एवं सावधानी ही कोरोना महामारी से बचने का सर्वोत्तम उपाय है। निरीक्षण के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अंशुमन सोनाली सहित अन्य चिकित्सक अमला उपस्थित था।