यातायात जुहला चौकी प्रभारी स्टे की आड़ में अनुशासनहीनता का कर रही हैं आचरण
कटनी जिला मध्य प्रदेश

यातायात जुहला चौकी प्रभारी स्टे की आड़ में अनुशासनहीनता का कर रही हैं आचरण
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में बारिश से बचने चौकी छत के नीचे खड़े पत्रकारों को अपमानित कर हटाया
वजह थी-इन पत्रकारों ने चौकी में हो रही अवैध-वसूली पर चलाई थी कलम, इसलिए कुपित-कुढ़ी बैठी थी मैडम
मध्य प्रदेश जिला कटनी कोर्ट से मिले अस्थाई स्टे का दुरुपयोग करते हुए जुहला बाइपास यातायात पुलिस चौकी प्रभारी मोनिका खड़से की अनुशासनहीनता और मनमानी अब सातवें आसमान को छू रही है
अनेक जनान्दोलन पूर्व में उनकी चौकी में हो रही अवैध एंट्री वसूली के गोरख धंधे से हो चुके हैं। उनकी आपत्तिजनक कार्यशैली की खबरें सार्वजनिक करने वाले दो पत्रकारों को कल शाम उन्होंने अपना आपा खोते हुए
अपमान जनक ढंग से बरसात में बाहर जाने पर विवश किया, जब वे मीडिया कर्मी बारिश से बचने के लिए
सार्वजनिक भवन चौकी की छत के नीचे अल्पक्षणों के लिए ठहरे हुए थे। पत्रकारों ने इस आचरण की निंदा करते हुए
एसपी को ज्ञापन दिया है, एसपी ने चौकी प्रभारी को शो-काज नोटिस जारी करने की जानकारी ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल को दी है।
सार संक्षेप इतना सा है कि पत्रकार सुजीत सिंह और हीरा विश्वकर्मा बड़वारा से कटनी लौट रहे थे
असमय बारिश होने लगी। उन्होंने नेशनल हाइवे स्थित यातायात पुलिस चौकी जुहला की छत के नीचे कुछ मिनटों के लिए शरण ले ली। बता दें कि इन दोनों पत्रकारों सहित सभी मीडिया कर्मियों ने इस चौकी पर होने वाली जबरिया एन्ट्री की खबरों को जाहिर किया था।
कुछ देर बाद चौकी इंचार्ज मोनिका खड़से पहुंची तो मीडियाकर्मी को देख कर अपना मानसिक संतुलन खो बैठीं और उन्हें बरसात में बाहर जाने का धमकियाना हुक्म दे दिया।
चौकी की स्थापना काल से आज तक वर्षों से इसका अखंड प्रभार मोनिका खडसे को दिया गया है।
तब से लेकर आज तक यातायात चौकी में होने वाली अवैध वसूली का विरोध जनता ने चकाजाम आन्दोलन से कई बार किया गया।
पहले बस संचालक संघ ने फिर ट्रक-चालक ट्रांसपोटर्स संघ ने अवैध वसूली के खिलाफ चकाजाम आंदोलन किया।
भाजपा नेत्री ने भी विरोध किया।
पूर्व में आईं ऐसी सभी विषम स्थितियों पर एसपी नेे संज्ञान लेते हुए तनाव खत्म कराए।
पेट्रोल पंप संचालन में वित्तीय अनियमितता
कई कई सालों से अपने प्रभाव और रसूख के दम पर पदस्थ मोनिका खडसे ने पुलिस पेट्रोल पंप संचालन के दायित्व में आर्थिक हेराफेरी को अंजाम दिया। उन पर एसआईआर की जगह साधारण शास्ति लगाकर मामला रफा-दफा किया गया। उनका तबादला हुआ तो उसमें कुछ तकनीकी खामियों के आधार पर कोर्ट से स्टे हो गया।
स्टे के बाद से उनकी मनमानी में एक निडरता का दंभ आ गया है।
शोकाज नोटिस देकर जबाब लेंगे-एसपी
पत्रकारों ने चौकी प्रभारी के असंयमित व्यवहार पर कार्यवाही की मांग का ज्ञापन एसपी को दिया तो एसपी अभिजीत रंजन ने स्पष्ट कहा-कि किसी का भी व्यवहार असंयमित नहीं होना चाहिए।
चौकी प्रभारी मोनिका खडसे को शो-काज नोटिस देकर जबाव मांगा है
जबाव के आधार पर कार्यवाही करेंगे।