थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपियो को महज 06 घंटे मे किया गिरफ्तार
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपियो को महज 06 घंटे मे किया गिरफ्तार
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
प्रेस नोट, थाना शाहजहांनाबाद
थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपियो को महज 06 घंटे मे किया गिरफ्तार-
मध्य प्रदेश भोपाल में घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 12/09/2023 को फरियादी फरहान खान पिता रियाज खान उम्र 30 साल निवासी झूग्गी नं. 2239 वार्ड नं. 11 थाना गाँधी नगर भोपाल ने रिपोर्ट किया कि उसका बड़ा भाई फैजान और वह अपनी बहन का यहाँ रात्री मे 09.40 बजे करीबन माँडल ग्राउण्ड मे अपनी बहन से मिलने आये थे
अपनी मोटर सायकल नीचे गली मे रखकर बहन से मिलने चले गये मिलकर वापस आने पर देखा कि दो लड़के मोटर सायकल से छेड़खानी कर रहे थे इसी बात पर से विवाद हो गया और समर नाम के लड़के ने भाई फैजान को चाकू से पेट गले एवं अन्य स्थानो पर धारधार चाकू से वार कर दिये जिससे उसे गंभीर चोट आई और मौके पर ही बेहोश हो गया
चिल्ला चोट की आवाज सुनकर बहनोई व अन्य आने से दोनो आरोपीगण मौके से भाग गये कि रिपोर्ट पर से अपराध धारा 307,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीर अपराधो की रोकथाम एवं गंभीर अपराधो के अपराधियो की धरपकड़ करने संबधि दिये गये दिशा निर्देशो के पालन मे श्री निहीत उपाध्याय सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहाँनाबाद नगरीय पुलिस भोपाल के मार्गदर्शन पर निरीक्षक उमेश पाल सिह चौहान के निर्देशन पर उनि पवन सेन के नेतृत्व मे टीम गठन कर मामले के आरोपीयो की पतारसी हेतु मूखबीर तंत्र विकसीत कर एवं आरोपीयो के संभावित ठिकानो पर दबीश देकर महज 06 घंटे के अंदर मामले के आरोपी
सैय्यद समर उर्फ हुजेफा पिता जलालउद्दीन उम्र 19 साल निवासी म.न. 05 गली नं. 02 कुए वाली मस्जिद के पास माडल ग्राउण्ड थाना शाहजहानाबाद भोपाल एवं एक नाबालिक आरोपी को विधिवत अभिरक्षा मे लेकर आरोपी समर की निशादेही पर धारदार चाकु जप्त कर मामले मे धारा 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा कर कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
आरोपी के अपराधिक रिकार्ड-
सैय्यद समर उर्फ हुजेफा पिता जलालउद्दीन उम्र 19 साल निवासी म.न. 05 गली नं. 02 कुए वाली मस्जिद के पास माडल ग्राउण्ड थाना शाहजहानाबाद भोपाल
(1) अप क्र 373/2023 धारा 294,324,34 भादवि (2) अप क्र 478/2023 धारा 307,34 भादवि (3) अप क्र 480/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट
नाबालिग का आपराधिक रिकार्ड- (1) अप क्र 373/2023 धारा 294,324,34 भादवि (2) अप क्र 478/2023 धारा 307,34 भादवि
सराहनीय भूमिका/पुलिस टीम- निरीक्षक उमेश पाल सिह चौहान,उप निरीक्षक पवन सेन,उनि सर्वेश सिह,प्रआर 1148 आशीष सिह,प्रआर 967 प्रदीप पदम,आर 1971 चंदन पाण्डेय,आर 2317 राकेश ठाकुर आर 2102 प्रमोद भूषण,आर 3297 अरविन्द भिलाला, आर 3357 दीपेन्द्र बघेल