एनआरएलएम ने किया 2 लाख 6 हजार 781 सीड बॉल का निर्माण
सतना जिला मध्य प्रदेश

एनआरएलएम ने किया 2 लाख 6 हजार 781 सीड बॉल का निर्माण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना 29 अप्रैल 2025/सतना जिले में आगामी बरसात में 25 लाख पौधे के वृक्षारोपण का लक्ष्य तय किया गया है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार बरसात में पौध रोपण की तैयारी के रूप में पौधों की नर्सरी वृक्षारोपण के लिए स्थान का चिन्हांकन फेनसिंग, गड्ढे एवं अन्य आवश्यक तैयारियां सभी संबंधित विभागों ने शुरू कर दी है।
सतना जिले में पौधों की उपलब्धता के अतिरिक्त बीज से पौधे तैयार करने की योजना सीड बॉल के माध्यम से तैयारी की जा रही है।
सीईओ जिला पंचायत संजना जैन ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार आजीविका मिशन की स्व-सहायता समूहों के माध्यम से 1 लाख सीड बॉल तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था।
जिसमें अब तक एनआरएलएम की स्व-सहायता समूह की दीदीओं द्वारा लक्ष्य से दोगुना 2 लाख 6 हजार 781 सीड बॉल का निर्माण किया जा चुका है।
इसमें उचेहरा विकासखण्ड की 26 पंचायतों में 53 हजार 575, सोहावल की 17 पंचायतों में 31 हजार 806, रामपुर बघेलान की 18 पंचायतों में 34 हजार, नागौद की 19 पंचायतों में 39 हजार 400, मझगवां की 24 पंचायतों में 48 हजार सीड बॉल का निर्माण किया जा चुका है।
आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक अंजुला झा ने बताया कि उचेहरा विकासखण्ड में 26 ग्राम पंचायतों में कृषि सीआरपी, पशुपालन सीआरपी, और सक्रिय समूह सदस्य के पास इन्हें ठण्डे स्थानों पर स्टोर किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वसहायता समूह दीदीयां मुनगा, करंज, गुलमोहर, इमली, बेर, नीम और बेल के गुणवत्तायुक्त बीजों का संग्रहण कर गीली मिट्टी और गोबर को मिलाकर बीज में रखकर बॉल का स्वरूप देती है। इन्हें सुखाकर ठण्डे स्थानों पर संग्रहण किया जाता है।
बरसात के समय सीड बॉल का उपयोग पौध रोपण में किया जायेगा।
सीड बॉल के अंकुरण और पौधे के रूप में सरवाईव करने की क्षमता 30 से 40 प्रतिशत की गई है।