Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिले भर में 1 लाख 58 हजार 55 किसानों के बैंक खातों में 31 करोड़ 61 लाख 10 हजार रूपये की राशि का किया गया वितरण*

पन्ना जिला मध्य प्रदेश

*जिले भर में 1 लाख 58 हजार 55 किसानों के बैंक खातों में 31 करोड़ 61 लाख 10 हजार रूपये की राशि का किया गया वितरण*

(पढ़िए पन्ना जिला से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार नायक की रिपोर्ट)

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 31 करोड़ 61 लाख 10 हजार की राशि बैंक खातों में अंतरित
जिले के 1 लाख 58 हजार से अधिक किसानों को मिला लाभ
——
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 82 लाख किसान परिवारों के खातों में 1700 करोड़ रूपये की राशि एक क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। इसमें पन्ना जिले के 1 लाख 58 हजार 55 किसानों के बैंक खातों में 31 करोड़ 61 लाख 10 हजार रूपये की राशि एक क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र तथा आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया गया। किसानों को समय-समय पर कृषि कार्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी से कर्ज न लेना पड़े। इस बात को ध्यान में रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिसम्बर 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया था।

इस योजना के तहत किसान को तीन किस्तों में 6 हजार रूपये की राशि दी जाती है। इसी क्रम में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सितम्बर 2020 से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मानिधि योजना के पात्र किसानों को 4 हजार रूपये की राशि दो समान किस्तों में भुगतान का निर्णय लिया गया। इस प्रकार किसान को वर्ष में 10 हजार रूपये की राशि से लाभांवित किया जाता है।

इस अवसर पर प्राथमिक और माध्यमिक शाला के अध्ययनरत विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन अंतर्गत पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को 10 किलो तथा माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को 15 किलो मूंग के थेलों का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री खनिज साधन एवं श्रम के साथ आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया गया। संपन्न हुए इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह, माधवेन्द्र सिंह, श्री बृजेन्द्र गर्ग के साथ अधिकारी, बड़ी संख्या में हितग्राही एवं आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button