*जिला प्रशासन की सावधानी लगातार बारिश होने से नदी नाले में चल रही है उफान*
उमारिया जिला मध्यप्रदेश

*जिला प्रशासन की सावधानी लगातार बारिश होने से नदी नाले में चल रही है उफान*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर
जिला प्रशासन ने आमजन से पुल पुलियो पर ऊपर से पानी चलने पर वाहन पार नहीं करने तथा जल स्त्रोतों के आसपास नहीं जाने की अपील की
मध्य प्रदेश जिला उमरिया- जिले में लगातार 36 घण्टे से हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने आमजन से अपील की है कि नदी नालों तथा पुल पुलियो में ऊपर से पानी बहने पर न तो स्वयं पार करें न ही वाहन पार करें, इसके साथ ही जल स्त्रोतों के आसपास नहीं जाएं।
पहाडी़ नदी नालों में अचानक जल स्तर बढने से जान का जोखिम बन जाता है, आपने जल संसाधन विभाग तथा आर ई एस के अमले को लगातार जल संरचनाओं की निगरानी के भी निर्देश दिए हैं,
इसके अतिरिक्त पुल पुलियो पर भी बैरियर लगाने एवं सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रवंधन के निर्देश लोक निर्माण विभाग, एम आर डी सी तथा नेशनल हाईवे के अधिकारियों को दिये हैं। किसी भी घटना की सूचना सबंधित एस डी एम, तहसील दार, थाना प्रभारियो को तत्काल देने की अपील की है।