कर्तव्यनिष्ठ सेवा का सम्मान थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित, मिला प्रशस्ति पत्र
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कर्तव्यनिष्ठ सेवा का सम्मान थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित, मिला प्रशस्ति पत्र
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस प्रशासन में उत्कृष्ट कार्यशैली और कर्तव्यनिष्ठा के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण सामने आया है।
थाना प्रभारी श्री अखिलेश दाहिया को उनके सराहनीय सेवाभाव और दायित्वों के प्रति ईमानदारीपूर्वक किए गए कार्यों के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव विश्वकर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
श्री दाहिया को यह सम्मान उनके थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जन सहभागिता को प्रोत्साहित करने एवं पुलिसिंग को जनहितकारी बनाने की दिशा में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने सीमित संसाधनों में रहकर भी जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, जिसके परिणामस्वरूप आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना को बल मिला है।
सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने कहा कि “थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया जैसे अधिकारी विभाग के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इनका कार्य न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि यह अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।”
श्री दाहिया ने इस सम्मान को अपने स्टाफ व आमजन के सहयोग का परिणाम बताया और कहा कि “मेरे लिए यह प्रशस्ति पत्र नई जिम्मेदारियों की शुरुआत है, न कि किसी यात्रा का समापन।”
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों द्वारा भी श्री दाहिया की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी गई।
यह सम्मान उन सभी पुलिसकर्मियों के मनोबल को ऊंचा करता है, जो निष्ठा और सेवा भाव के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं।