नगर निगम महापौर ने समाधान प्राथमिकता: जलभराव मुक्त की दिशा में दिए सख्त निर्देश
कटनी जिला मध्य प्रदेश

नगर निगम महापौर ने समाधान प्राथमिकता: जलभराव मुक्त की दिशा में दिए सख्त निर्देश
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
नगर निगम में समीक्षा बैठक, पार्षदों से मिले उपयोगी सुझाव, अधिकारियों को तत्परता से अमल के निर्देश
मध्य प्रदेश जिला कटनी, 18 जुलाई
नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को निगम कार्यालय में स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था सहित वर्षा जल की निकासी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर में जलभराव की समस्या वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां पक्के या अस्थायी नाले बनाकर शीघ्र जल निकासी कराने, आवश्यकता अनुसार पंप लगाए जाने एवं सीवर व नालियों की सफाई को प्राथमिकता देने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय सोनी को दिए गए।
महापौर ने स्पष्ट रूप से कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की तत्काल निकासी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अलावा खुले चैंबरों में ढक्कन लगाने, जलभराव की संभावनाओं वाले इलाकों की विशेष निगरानी और साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में दी गई नगरहित की अहम सलाहें
बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, सुरेंद्र गुप्ता, गोविंद चावला, श्रीमती बीना बैनर्जी, तुलसा गुलाब बेन सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद और स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में नगर को मिली उत्कृष्ट रैंकिंग के लिए महापौर ने सभी नागरिकों, पार्षदों और निगम कर्मियों को बधाई दी। साथ ही, आगामी सर्वेक्षण में नगर को 5 स्टार रैंकिंग दिलाने हेतु सभी से सहयोग का आह्वान किया।
महापौर श्रीमती सूरी ने पार्षदों से उनके वार्डों की विशेष समस्याओं, खासकर जलभराव की स्थिति वाले स्थानों की जानकारी ली और उनके निराकरण हेतु तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही, जलभराव संभावित क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि किसी भी दुर्घटना से बचाव किया जा सके।
यह सुझाव आए सामने
पार्षदों द्वारा नगर की सफाई और जल निकासी व्यवस्था को लेकर निम्नलिखित महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए:
निर्माण कार्य के मलवे को सार्वजनिक स्थलों और नालों में फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही सार्वजनिक मार्ग पर छतों से गिरने वाले पानी से मार्ग की क्षति को रोकने हेतु भवन मालिकों को नोटिस जारी करने की अनुशंसा मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने
आवारा मवेशियों पर नियंत्रण हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
रेलवे क्षेत्र की बस्तियों में जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने रेलवे अधिकारियों से पत्राचार कर अतिक्रमण हटाने नालों में सुरक्षा की दृष्टि से जालियां लगाने की जरूरत
इन सभी सुझावों पर तत्काल अमल के निर्देश महापौर ने अधिकारियों को दिए
भविष्य की बैठकों के लिए भी बनी सहमति
बैठक के अंत में महापौर श्रीमती सूरी ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि उनके वार्डों की समस्याओं के समाधान हेतु वे व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी।
पार्षदों ने इस तरह की सामूहिक बैठक को एक नवाचार बताते हुए भविष्य में भी ऐसी बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने की मांग रखी।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा:
कटनी को स्वच्छ, जलभराव मुक्त और सुरक्षित बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। नागरिकों के सहयोग से हम हर चुनौती पर विजय प्राप्त करेंगे।”
यदि आप चाहें, तो इस खबर के साथ फोटो कैप्शन भी जोड़ा जा सकता है
जैसे महापौर श्रीमती सूरी की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक का दृश्य।