*रामनगर थाना अंतर्गत गोरसारी घाटी में आज दिनांक 2 दिसंबर 2020 को समय 3:15 बजे हुआ हादसा*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

सतना जिला
रामनगर खबर
रामनगर थाना अंतर्गत गोरसारी घाटी में आज दिनांक 2 दिसंबर 2020 को समय 3:15 बजे हुआ हादसा
अनीता कोरी पति जमुना कोरी उम्र 28 वर्ष वह अपने बहन के यहां मेरे को होती से अमरपाटन जीजा राजन कोरी पिता बाबूलाल कोरी उम्र 30 वर्ष निवासी हिनौती बारगाही टोला जो वह अपने साली को अमरपाटन मोटरसाइकिल गाड़ी नंबर एमपी 19 एम एक्स 1479 से गोरसारी घाटी मैं 407 पिकअप गाड़ी नंबर एमपी 19 एच 21 60 से हुआ एक्सीडेंट जिसमें हंड्रेड डायल सूचना पाते ही आरक्षक बैच नंबर 355 सुरेश मिश्रा ड्राइवर कमलेश पटेल मौके पर पहुंचे और मृतक अनीता कोरी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और हॉस्पिटल पहुंचते-पहुंचते राजन कोरी भी अपना दम तोड़ा और रामनगर समुदायिक स्वास्थ्य में मृतकों की बाड़ी मंसूरी में रखा गया जिसका पीएम रामनगर प्रभारी डॉ विनय कुमार रवि के द्वारा किया जाएगा और परिजनों को कल 3 दिसंबर 2020 को सुपुर्द कर दिया जाएगा
खबर लिखने तक
सच्चाई में कोई समझौता नहीं
राजधानी एक्सप्रेस एमपी हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट✍️✍️✍️✍️✍️✍️