*हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा में 10437 परीक्षार्थी हुए शामिल*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा में 10437 परीक्षार्थी हुए शामिल
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ अनुपपूर से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट
अनूपपुर/18 फरवरी 2022/
शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के प्राचार्य ने बताया है कि 18 फरवरी को माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश की हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा जिले में बनाए गए 58 परीक्षा केन्द्रों में निर्विघ्न सम्पन्न हुई। नकल प्रकरण निरंक रहा। उन्होंने बताया है कि हाईस्कूल के दर्ज 10839 परीक्षार्थियों में से 10437 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 402 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
कोविड – 19 टेस्ट और सैनेटायिजर के बाद प्रवेश हुवे विधार्थी
बता दें कि शिक्षकों द्वारा लगभग 9:30 ए.एम.बजे ही विद्यार्थियों को लाईन लगाकर पहले कोविड परीक्षण कर हाथों को सैनेटायिजर से साफ कराया गया उसके बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया।