जिले मुख्य समारोह में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज
जबलपुर जिला मध्य प्रदेश

जिले मुख्य समारोह में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज
(पढिए जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की खास खबर)
हर्षोल्लास से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस
जिले के मुख्य समारोह में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में राष्ट्र का 75 वां गणतंत्र दिवस कल 26 जनवरी को जिले भर में हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया जायेगा।
जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया है।
यहां सुबह ठीक 9 बजे प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के संदेश का वाचन करेंगे। इस अवसर पर आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जायेगा।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने नागरिकों से उमंग और उत्साहपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाने का आग्रह किया है।
गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा अपनी उपलब्धियों एवं योजनाओं पर आधारित झांकियां निकाली जायेगी तथा स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
समारोह स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, भूतपूर्व सैनिकों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, पत्रकारों सहित यहां पहुंचने वाले आम नागरिकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। समारोह स्थल पर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किये गये हैं।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में स्थित राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों एवं स्थलों, शासकीय भवनों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं में ध्वज फहराया जायेगा।
जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के साथ-साथ अनुविभाग, तहसील, विकासखण्ड, नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायत स्तर तक गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किये जायेंगे और सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के नागरिकों से गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाने की अपील की है।