जमथान पंचायत में (खानापूर्ति) के लिए (प्रधानमंत्री) की (नल-जल) योजनाओं का किया जा रहा है निर्माण
मनेंद्रगढ़ जिला छत्तीसगढ़

जमथान पंचायत में (खानापूर्ति) के लिए (प्रधानमंत्री) की (नल-जल) योजनाओं का किया जा रहा है निर्माण
(पढिए जिला मनेद्रगढ़ ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छतिसगढ एमसीबी जिला भरतपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान बने नल-जल योजना मे कगज में पुरा हुआ
गांव में नल कनेक्शन अधूरा क ही पाइप नहीं लगी है और बहुत जगह कनेक्शन नहीं हुआ है जो की कागज में पूर्णता का बोर्ड लग गया है
गांव की मामला में देखा जाए तो दो जगह पानी टंकी का निर्माण हुआ है
जिसमें गांव में पांच परसेंट लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है और बहुत जगह पाइप लीक कर रही है और उसे पर ठेकेदार के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है
एक ही मोहल्ले के घर के लोगों को पानी उपलब्ध हो पा रहा है जो की पानी की भारी की लत है आदमियों को पानी की मारामारी हो रही है
ग्राम वासियों का कहना है कि शासन जल्द से जल्द कार्यवाही करके गांव के लोगों को पानी की सुविधा उपलब्ध कार सके