*जिला कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकानों के एचडीएफसी वर्चुअल खाता नम्बर को क्रियान्वित करने के संबंध में जारी किए निर्देश*
पन्ना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकानों के एचडीएफसी वर्चुअल खाता नम्बर को क्रियान्वित करने के संबंध में जारी किए निर्देश*
(पढ़िए जिला पन्ना से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार नायक की रिपोर्ट)
खाद्यान्न का उधार विक्रय व्यवस्था बंद करने के संबंध में निर्देश
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला पन्ना: में 18 फरवरी, 2022 को जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने द्वार प्रदाय योजना के तहत खाद्यान्न के उधार विक्रय व्यवस्था बंद करने और उचित मूल्य दुकानों के एचडीएफसी वर्चुअल खाता नम्बर को क्रियान्वित करने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। सभी उचित मूल्य दुकानदारों के खाद्यान्न से संबंधित विक्रय की राशि जमा करने के लिए एचडीएफसी बैंक में वर्चुअल खाता खोला गया है। आगामी 1 मार्च से प्रत्येक उचित मूल्य दुकान के लिए खुले खाते में अग्रिम राशि जमा करने पर ही ईपीडीएस सॉफ्टवेयर से स्कंध प्रदान किया जाएगा।
उचित मूल्य दुकानवार बैंक खाते की जानकारी उपलब्ध कराई जा चुकी है। इस संबंध में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक को बैंक खाते की सत्यापन और ऑनलाइन भुगतान के परीक्षण के लिए निर्देशित किया गया है।