रैपुरा में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रतिभा सम्मान एवं नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अभिनंदन समारोह सम्पन्न
जिला पन्ना मध्य प्रदेश

रैपुरा में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रतिभा सम्मान एवं नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अभिनंदन समारोह सम्पन्न
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
उत्कृष्ट विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, पत्रकार सुरक्षा कानून की उठी मांग
पन्ना (रैपुरा):
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई रैपुरा के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान एवं नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अभिनंदन समारोह* का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
इस अवसर पर नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष लखन साहू एवं उनकी कार्यकारिणी का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रैपुरा तहसीलदार चंद्रमणि सोनी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में **संघ के जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
धनंजय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज की प्रतिभाएं ही कल का भविष्य तय करेंगी।
कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया गया और उन्हें जीवन में ऊँचाइयों तक पहुँचने की शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम के दौरान अतिथिगण, संगठन पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में विचार साझा किए।
इस अवसर पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग भी श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से पुरजोर तरीके से रखी गई।
अंत में नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष लखन साहू ने समारोह में पधारे समस्त अतिथियों, विद्यार्थियों, पत्रकार साथियों एवं आयोजन में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों के लिए संगठन हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा और शिक्षा एवं सामाजिक सरोकारों के ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे।
रैपुरा तहसील में आयोजित यह समारोह पत्रकारिता, शिक्षा और सामाजिक चेतना के अद्भुत संगम का प्रतीक रहा, जिसने समाज में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।