*शासकीय महाविद्यालय कि छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*शासकीय महाविद्यालय कि छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*
(पढ़िए जिला उमरिया क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला उमरिया शासकीय महाविद्यालय उमरिया मे 7 मार्च 2022 तक पांच दिवसीय आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सी बी सोदिया द्वारा छात्राओं को प्रेरित करते हुऐ कहा कि वे इस प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर भाग ले वह इस प्रशिक्षण का लाभ लें ताकि वे स्वयं की रक्षा करने में सक्षम बन सके। इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय की छात्राओं को महिला थाना निरीक्षक अरुण द्विवेदी व सह निरीक्षक लता मेश्राम द्वारा जूड़ो कराटे व सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए गए।
कार्यक्रम मे छात्राओं को बहुत ही विस्तार पूर्वक विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। शहीद भगत सिंह स्टेडियम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा महिलाओं पर होने वाले अपराध विषय पर शानदार नाटक की प्रस्तुति की गई । इसके पश्चात रैली का आयोजन किया गया जिसमें महिला सशक्तिकरण हेतु नारे लगाए गए। इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो हेमलता लोक्श, प्रो तुलसी रानी पटेल, जितेंद्र कुमार क्रीडा अधिकारी, प्रो संध्या कुशवाह, पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।