*अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए बाईस हजार पांच सौ रूपये सुआ के रामभक्तों ने समर्पित किए*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए बाईस हजार पांच सौ रूपये सुआ के रामभक्तों ने समर्पित किए*
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
*रामजन्मभूमि मंदिर अयोध्या में निर्माण के लिए रामजन्मभूमि ग्राम समिति सुआ ने लालपुर मंडल अमरपाटन जिला सतना मध्यप्रदेश को 22500( बाईस हजार पांच सौ रूपये) नगद समर्पण राशि दिल खोलकर राम मंदिर निर्माण हेतु विनोद कुमार पटेल, रामनारायण पटेल, रामबहोरी सोधिया ने जितेंद्र पटेल जिला प्रमुख प्रचार रत्नेश चौरसिया की उपस्थिति सौपी गई*
*सुआ गाँव में इतिहास का पहला मौका है कि इतनी बड़ी रकम किसी धार्मिक स्थलों पर जा रही है*
*विश्व हिन्दू परिषद एवं आर एस एस के साथ साथ जन समुदाय का विशेष योगदान रहा रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह समर्पण के लिए विनोद कुमार पटेल को कमान सौंपी थी जिसमें पटेल जी खरा उतरने में रिकॉर्ड बना कर दिखा दिए है सुआ गाँव का नाम रोशन हुआ*
*रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु जो भी लालपुर मंडल द्वारा ग्राम सुआ समिति को जीतने कूपन दिए गए थे शत प्रतिशत पूरे कूपन सुआ के रामभक्तों ने लेकर समर्पण राशि जमा कर दिए है एक भी कूपन शेष नही बचे है ऐ सतना जिले का पहला सुआ रिकॉर्ड बनाया और सभी निर्देशों का पलन हुआ टोलियाँ बनाकर अभियान को सफल बनाया गया और रिकॉर्ड हासिल हुआ*
*धन संग्रह अभियान सुआ में दिवाकर सिंह, गजमोहन सिंह, जितेंद्र पटेल विनोद कुमार पटेल रत्नेश चौरसिया ओम, आम्बा जिला मैहर प्रचारक मार्गदर्शन पर विशेष अभियान चला कर रिकॉर्ड सुआ कयाम हुआ है*
*अभियान में विशेष सहभागिता रही रामनारायण पटेल सुरेश कुमार पटेल लालमणि सिंह विनोद कुमार पटेल रामबहोरी सोधिया सरमन पटेल मानक पटेल रितूराज पटेल रायभान सिंह साधना पटेल रामचरण पटेल रोहणी उपाध्याय गिरधारी पटेल रमेश उपाध्याय खेमराज पटेल रामप्रताप पटेल भागीरथी विश्वकर्मा भैयालाल दहायत कमता पटेल रावेन्द पुनीत सिंह विकास विश्वकर्मा राधा राजकुमार पटेल भारत पटेल मोतिलाल सिंह रामखेलावन तिवारी संतोष कोल रामखेलावन पटेल अभिषेक पटेल सतपाल पटेल*