दमोह अस्पताल चौराहा पर गौ हत्या के विरोध में हिन्दू संगठनों द्वारा प्रदर्शन , पुलिस प्रशासन सावधान
दमोह जिला मध्य प्रदेश

दमोह अस्पताल चौराहा पर गौ हत्या के विरोध में हिन्दू संगठनों द्वारा प्रदर्शन , पुलिस प्रशासन सावधान
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेन्द्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह के अंतर्गत अस्पताल चौराहा पर हिंदू जागरण मंच द्वारा गौ हत्या रोक को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है,
जहां हिंदू संगठन के पदाधिकारी नित्या प्यासी और तमाम हिंदू संगठन के युवा हाथ मे भगवा झंडा लिए विशेष रूप से मौजूद है
गाय और उसके बछडे की पूजा कर गौ हत्या के विरोध में प्रदर्शन जारी है
इधर पुलिस प्रशासन में एसडीएम दमोह आर एल बागरी, एएसपी संदीप मिश्रा, तहसीलदार महेंद्र प्रताप उदेनिया,सीएसपी अभिषेक तिवारी,आर आई हेमंत कुमार बरहैया,एसडीओपी हटा नीतेश पटेल थाना प्रभारी कोतवाली आनंद सिंह, यातायात थाना प्रभारी,पटेरा थाना प्रभारी रवींद्र बागरी, थाना प्रभारी नोहटा विकास सिंह, थाना प्रभारी गैसाबाद अरविंद,थाना प्रभारी रजपुरा राजीव पुरोहित, गणेश दुबे, प्रीति पांडे और भी जिले के समस्त थाना प्रभारी गण, पुलिस बल, फायर ब्रिगेड वज्र वाहन,विशेष रूप से मौजूद।