*जुगाड़ की कुर्सी में कुंडली मार कर बैठे अधिकारी सतीश तिवारी पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

जुगाड़ की कुर्सी में कुंडली मार कर बैठे अधिकारी सतीश तिवारी पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर
हमेशा सुर्खियों में रहने वाले तृतीय वर्ग कर्मचारी मंडल संयोजक फ़ेसबुकिया सतीश तिवारी वर्तमान में जुगाड़ से सीईओ जनपद पंचायत जैतहरी बन बैठे इनके ऊपर 3 मार्च 2022 कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल में प्रकरणों को नॉट अटेंड करने पर कर हैं। जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश तिवारी पर 200 दो सौ रुपये जुर्माना अधिरोपित किया गया है। यह जुर्माना रेड क्रास सोसायटी के खाते में अतिशीघ्र जमा कराने हेतु आदेश दिए गए इसके पहले सतीश तिवारी को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों को निपटाने के मामले में सम्मानित किया गया था तो क्या वह सम्मान केवल आकड़ो के खेल करके हेरा फेरी करके प्राप्त हुई थी इस कार्यवाही से तो यही पता चलता है।
अभी तो यह सतीश तिवारी के कहानी शुरुआत है अभी देखते जाए आगे क्या क्या होता हैं। इनके खिलाफ कार्यवाही की पूरी सूची तैयार जल्द होने वाली है जब तक आशीर्वाद प्राप्त है बच ले। पूरी कुंडली तैयार होने में थोड़ा समय तो लगता हैं। जुर्माना भले ही 200 रुपये का लगा हो मगर यह बात तो समझ आ रही है कितने बड़े लापरवाह है। जुगाड़ की कुर्सी पर कुंडली मार के बैठे जुगाड़ की राजनीति और कार्य करने वाले सतीश तिवारी कब तक जुगाड़ लगा पाते हैं।