विधायक जयंत मलैया ने कहा हमारा मध्य-प्रदेश अब एग्रीकल्चर में बहुत आगे बढ़ रहा है
दमोह जिला मध्य प्रदेश

विधायक जयंत मलैया ने कहा हमारा मध्य-प्रदेश अब एग्रीकल्चर में बहुत आगे बढ़ रहा है
(पढ़िए संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की खास खबर)
महिला कृषक उत्पादक संगठनों को किया लाभांश वितरण
मध्य प्रदेश जिला दमोह के अंतर्गत विधानसभा विधायक जयंत मलैया ने कहा हमारा मध्यप्रदेश अब एग्रीकल्चर में बहुत आगे बढ़ रहा है
एक जमाने में हम सबसे नीचे थे, आज हम पंजाब से ज्यादा गेहूं पैदा कर रहे हैं, पंजाब से ज्यादा धान पैदा कर रहे हैं।
आज से 20 से 30 साल पहले जो ग्रामीण क्षेत्र की हालत थी, मैं इंफ्रास्ट्रक्चर की बात नहीं कर रहा हूं, सड़क बन गई,
नालियां बन गई, ब्रिज बन गए, बिजली लग गई, परंतु आप देखें पहले गांव में एक-दो ही पक्के मकान हुआ करते थे
लेकिन अब गांव में सभी मकान पक्के हैं।
इस आशय के विचार प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया ने कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी 10000 नये एपीओ निर्माण परियोजनांतर्गत गठित लघु कृषक कृषि व्यापार संघ द्वारा क्रियान्वित दमोह जिले की महिला कृषक उत्पादक संगठनों का प्रशिक्षण एवं लाभांश वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री मलैया ने लाभांश वितरित किये।
विधायक श्री मलैया ने कहा हम अपने देश की बात कर रहे हैं चाहे वह खेती का क्षेत्र हो, वाणिज्यिक क्षेत्र हो, बैंकिंग क्षेत्र हो, आईटी का क्षेत्र हो, फार्मा का क्षेत्र हो, आजकल इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी भी आ गई है।
यह क्षेत्र जो सबसे ज्यादा पिछड़ा था, इसके लिए मैं आप सभी का और यहां के अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, कि आपने इसको किया।
उन्होंने कहा ऐसी महिलाएं जो कभी अपने घर से बाहर नहीं निकली, वह आज फील्ड पर है,
वे उत्पादन भी कर रही है, वे मार्केट भी कर रही है, उन्हें एसिस्ट कर रहे हैं। लोगों को बढ़ने के लिए बहुत स्कोप है।