*महाविद्यालयीन स्तर के विद्यार्थियों को निबंध प्रतियोगिता का किया कार्यक्रम आयोजन*
सतना जिला मध्य प्रदेश

महाविद्यालयीन स्तर के विद्यार्थियों को निबंध प्रतियोगिता का किया कार्यक्रम आयोजन
(पढ़िए संभागीय ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला सतना में 13 जनवरी 2022/ को 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2022 को राज्य व जिला स्तर पर किया जावेगा। इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में महाविद्यालयीन स्तर के विद्यार्थियों के मध्य निबंध प्रतियोगिता ‘‘मतदान की अनिवार्यता’’ विषय पर आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता दो चरण में संपन्न होगी एवं निबंध की अनुमानित अधिकतम शब्द संख्या 2000 रहेगी।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि प्रथम चरण में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की जिला स्तर पर एवं द्वितीय चरण में जिले द्वारा चयनित प्रविष्टियों में से राज्य स्तर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिला स्तर पर चयन समिति का गठन कलेक्टर द्वारा एवं राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया जावेगा। जिला स्तर पर महाविद्यालयीन छात्रों द्वारा निबंध लिखकर उसकी हस्ताक्षरित प्रति बन्द लिफाफे में जिले के कलेक्टर कार्यालय में 15 जनवरी तक जमा करनी होगी।
जिले स्तर पर प्राप्त सभी प्रविष्टियों में से तीन प्रविष्टियों का चयन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रम में जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जावेगा एवं चयनित छात्रों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। प्रत्येक जिले में प्रथम स्थान पर चयनित प्रविष्टि को कलेक्टर द्वारा 20 जनवरी तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा। इस प्रकार सभी जिलों में प्रथम स्तर पर आयी प्रविष्टियों में से राज्य स्तरीय समिति द्वारा 3 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रम में चयनित किया जावेगा तथा उन्हें राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि का पुरस्कार दिया जायेगा।