Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना जहांगीराबाद पुलिस ने सूचना के मुताबिक अवैध शराब तस्करों की सख्त कार्यवाही

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना जहांगीराबाद पुलिस ने सूचना के मुताबिक अवैध शराब तस्करों की सख्त कार्यवाही

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

आरोपी के कब्जे से बोरी में रखे कुल 300 क्वार्टर कीमती अनुमानित 25 हजार जप्त, आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत की गई कार्यवाही

– बोगदा पुल के पास पुराना आजाद नगर में एक व्यक्ति के अवैध शराब बोरी में रखे जाने की मिली थी पुलिस को सूचना
– सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपी नसीम पिता अयूब को किया गिरफतार।

– आरोपी नसीम के कब्जे से मिला सफेद मदिरा प्लेन का कुल 300 क्वार्टर कीमती अनुमानित 25 हजार रूपये ।
– पुलिस स्टाफ ने की आरोपी की विधिवत गिरफतारी ।

– आरोपी से पूछताछ पर आरोपी उठाता था लाभ थाना ऐशबाग एवं जहांगीराबाद की सरहद का ।

– आरोपी रेल्वे की पटरी से स्लम एरिया में करता था फुटकर में सप्लाई ।

– आरोपी नसीम पूर्व में भी अवैध शराब की तस्करी/फुटकर विक्रय में हो चुका गिरफतार ।

– आरोपी नसीम, हर दिन सुबह से रात तक इकटठा करता था करीब 200-300 क्वार्टर ।
– आरोपी शराब की दुकानें बंद होने के बाद करता था
अवैध लाभ अर्जित ।
– आरोपी से पुलिस द्वारा तकनीकी आधार पर पूछताछ जारी ।

घटना का विवरण- आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 के दृष्टिगत शरीर संबंधी अपराधों में गुंडे बदमाशों की धरपकड, संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं में अंकुश लगाने एवं अवैध मादक पदार्थ तथा शराब की तस्करी में संलिप्त आरोपीगणों की धरपकड कार्यवाही के संबंध में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिये गये हैं ।

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त श्रीमती प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस जोन-01 श्रीमती रशिम अग्रवाल दुबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना जहांगीराबाद भोपाल की टीम द्वारा थाना जहांगीराबाद भोपाल क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त आरोपी नसीम खान पिता अय्यूब खान उम्र 30 वर्ष निवासी -म.न. 168 बापू कालोनी चिकलोद रोड थाना जहागीराबाद भोपाल को देशी मदिरा प्लेन के साथ गिरफतार कर अपरात क्रमांक 150/24 अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करने में सफलता अर्जित की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 17.04.2024 को देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली थी एक व्यक्ति पुल बोगदा के पास पुराना आजाद नगर जहाँ पर मेट्रो रेल का काम चल रहा है

अवैध शराब की तस्करी ऐशबाग क्षेत्र में एवं जहांगीराबाद क्षेत्र में शराब की दुकान बंद होने के बाद करता है ।

पुलिस कार्यवाही :- घटना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत पुराना आजाद नगर की होने से तथा उक्त क्षेत्र में वर्तमान में मेट्रो रेल का काम चलने के कारण रहवासी क्षेत्र लगभग न के बराबर होने से थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी नसीम खान पिता अय्यूब खान उम्र 30 वर्ष निलासी म.न. 168 बापू कालोनी चिकलोद रोड थाना जहागीराबाद भोपाल एक बोरी में अवैध शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथो पकडा ।

आरोपी की धरपकड में खुलासा मुखबिर के द्वारा रूबरू होकर सूचना दी गई एवं आरोपी को घेराबंदी कर पकडवाने में भी सहयोग किया गया है ।

सराहनीय कार्यवाही:-आरोपी की धरपकड कार्यवाही एवं सूचना संकलन में थाना प्रभारी जहांगीराबाद भोपाल संजय सिंह सोनी के निर्देशन में उनि राजकुमार गौतम, उनि भोजराज सिंह, प्रआर 517 एहशान खान, प्रआर दुर्विजय सिंह एवं आर प्रेमशंकर तथा थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।

पकडे गये आरोपी का विवरण
स0क्र0 नाम एवं पता जाहिरा व्यवसाय
01 नसीम खान पिता अय्यूब खान उम्र 30 वर्ष निलासी म.न. 168 बापू कालोनी चिकलोद रोड थाना जहागीराबाद भोपाल मैदामिल फैक्ट्री में मजदूरी करता है ।

(नोट- पूर्व में आबकारी एक्ट के अपराधों में गिरफतार हो चुका है जिसका आपराधिक रिकार्ड संग्रहित किया जा रहा है )

Related Articles

Back to top button