खामरौत पंचायत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही नन्हे मुन्ने बच्चों को नहीं खिला पा रहे भोजन खाने-पीने की सामग्री डकार जाती है कार्यकर्ता
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

खामरौत पंचायत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही नन्हे मुन्ने बच्चों को नहीं खिला पा रहे भोजन खाने-पीने की सामग्री डकार जाती है कार्यकर्ता
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज हलचल आज की
पढिए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की रिपोर्टर,,,,,,,🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️
(1) छत्तीसगढ़ जिला एमसीबी जनपद पंचायत भरतपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पंचायत खामरौत ग्राम कारीमाटी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बड़ी लापरवाही सामने आई है जो नन्हे मुन्ने बच्चों का नहीं दिया जा रहा है।
वहां नमक रोटी खिलाकर सहायिका काम चला रही है सहायिका का कहना है चंपा सैंडल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कोई सामान नहीं लाकर देती है तो मैं क्या खिलाऊ जो हैं। वही बना कर खिलाती हूं मुझे प्रतीत होता हैं जो भी सामान आ रहा है उसे अपने घर में रखती हैं।,,,,,,,
(2) मितानिन का कहना है गर्भवती महिलाओं को भी सेतुआ नहीं दिया जा रहा हैं ना ही बच्चे लोगों को खाना नहीं मिलता है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को फोन लगाकर पूछते हैं तो हमेशा बताती रहती है आज यहां मीटिंग में हूं कल वहां मीटिंग में हूं यहां नहीं आती है आंगनबाड़ी केंद्र में।
(1) बाइट दिया:- श्रीमती उर्मिला सिंह सहायिका कार्यकर्ता कारीमाटी
(2) बाइट दिया:- मालती सिंह मितानिन
(3) बाइट दिया:- सुधा सिंह
(4) बाइट दिया:- बबिता सिंह मितानिन और महिलाएं भी उपस्थित थे।
(5) बाइट दिया:-नन्हे मुन्ने बच्चे भी मौजूद थे,,,,,,,🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️
(5) बाइट दिया:-